शहर में दशकों पुराने दर्जनों मकान, इमारतें और हवेलियां है। जर्जर िस्थति में होने के कारण इनके कभी ढहने की आशंका बनी रहती है। बारिश के दौरान हर साल कुछ जर्जर मकान, इमारतें और हवेलियां ढह रही है। नगर निगम इनको नोटिस देने के साथ जर्जर इमारतों के खतरनाक हिस्सों को हटवाने की कार्यवाही भी करता है। अब सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जर्जर और असुरक्षित सरकारी भवनों का सर्वे प्रारंभ किया है।विभाग के एक्सईएन सिटी डिविजन के नेतृत्व में सरकारी भवनों का सर्वे चल रहा है। जिस सरकारी भवन को जर्जर और असुरक्षित माना जा रहा है, जो वर्तमान में उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं है, उन पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए जा रहे है कि यह भवन असुरक्षित है, इससे दूरी बनाए रखें।
बीकानेर•Aug 20, 2025 / 10:53 pm•
Vimal
Hindi News / Bikaner / अब असुर क्षित सरकारी भवनों का सर्वे, लगा रहे चेतावनी बोर्ड