बीकानेर जूनागढ़ किला के पास अब सड़क पर खुले में पड़ा कचरा नजर नहीं आएगा। जिला प्रशासन व नगर निगम के प्रयासों से यहां पुराना बस स्टैण्ड क्षेत्र में अर्ध भूमिगत कचरा पात्र लगाए गए है। आमजन गीले व सूखे कचरे को किसी भी प्रकार की थैलियों में भरकर इन कचरा पात्रों में डाल सकेंगे। इससे सड़क पर कचरा बिखरा हुआ नजर नहीं आएगा। इस स्थान पर बैठने के लिए बेंच, लाइटें, टाइल्स भी लगाए गए है। दो कचरा पात्र है, जिसमें प्रत्येक की क्षमता 1.25 टन है। कचरा पात्र के भरने पर कचरे को बाहर निकाला जा सकेगा। इस कचरा पात्र के बेहतर परिणाम सामने आने पर शहर में अन्य स्थानों पर भी ऐसे ही कचरा पात्र लगाए जाएंगे।
बीकानेर•Apr 27, 2025 / 10:59 pm•
Vimal
Hindi News / Bikaner / अब अर्ध भूमिगत कचरा पात्र से खुले में पड़े रहने वाले कचरे से मिलेगी निजात