बीकानेर नगर स्थापना दिवस को लेकर शहर में पतंग-मांझे की दुकानें सज चुकी है। इन दुकानों पर पतंग-मांझे की बिक्री भी शुरू हो गई है। शहर के आकाश में पतंगों की अठखेलियां शुरू हो गई है। पतंग-मांझे की दुकानों पर सजी पतंगों में बच्चों को कार्टून चित्रों वाली पीवीसी से बनी पतंगे अधिक आकर्षित कर रही है। बच्चे मोटू-पतलू, डोरीमेन, शक्तिमान, स्पाइडरमैन, बॉर्बी डॉल, मिकी एण्ड माऊस, छोटा भीम, बटर फ्लाई, जोकर इत्यादि चित्रों वाली पतंगों को अधिक पसंद कर रहे है। वहीं बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार हुई प्लास्टिक की छोटी लटाइयां भी बच्चों को आकर्षित कर रही है।
बीकानेर•Apr 25, 2025 / 11:18 pm•
Vimal
Hindi News / Bikaner / मोटू-पतलू, डोरीमोन लड़ाएंगे पेंच, बार्बी डॉल भरेगी उड़ान