scriptमोटू-पतलू, डोरीमोन लड़ाएंगे पेंच, बार्बी डॉल भरेगी उड़ान | Motu-Patlu, Doraemon will fight, Barbie doll will fly | Patrika News
बीकानेर

मोटू-पतलू, डोरीमोन लड़ाएंगे पेंच, बार्बी डॉल भरेगी उड़ान

बीकानेर नगर स्थापना दिवस को लेकर शहर में पतंग-मांझे की दुकानें सज चुकी है। इन दुकानों पर पतंग-मांझे की बिक्री भी शुरू हो गई है। शहर के आकाश में पतंगों की अठखेलियां शुरू हो गई है। पतंग-मांझे की दुकानों पर सजी पतंगों में बच्चों को कार्टून चित्रों वाली पीवीसी से बनी पतंगे अ​धिक आक​र्षित कर रही है। बच्चे मोटू-पतलू, डोरीमेन, श​क्तिमान, स्पाइडरमैन, बॉर्बी डॉल, मिकी एण्ड माऊस, छोटा भीम, बटर फ्लाई, जोकर इत्यादि चित्रों वाली पतंगों को अ​धिक पसंद कर रहे है। वहीं बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार हुई प्ला​स्टिक की छोटी लटाइयां भी बच्चों को आक​र्षित कर रही है।

बीकानेरApr 25, 2025 / 11:18 pm

Vimal

बीकानेर. नगर स्थापना दिवस बीकानेरवासियों के लिए सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि एक उत्सव है, जिसमें रंग-बिरंगी पतंगें बच्चों की मुस्कान और आसमान की शोभा दोनों को बढ़ा रही हैं। नगर स्थापना दिवस नजदीक आते ही बीकानेर के बाजारों में पतंगों की रौनक भी लौट आई है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी पतंगबाजी के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। शहर की पतंग-मांझा दुकानों पर खरीदारी का दौर शुरू हो चुका है और आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों की अठखेलियां दिखाई देने लगी हैं।शहर के आकाश में पतंगों की अठखेलियां शुरू हो गई हैं।
कार्टून कैरेक्टर्स बने बच्चों की पहली पसंद

पतंगों में इस बार खास आकर्षण हैं पीवीसी से बनी कार्टून चित्रों वाली पतंगें, जो छोटे बच्चों को खासा लुभा रही हैं। दुकानदार अक्षय बताते हैं कि इस सीजन में टॉम एंड जैरी, डोरीमोन, छोटा भीम, स्पाइडरमैन, शक्तिमान, बार्बी डॉल, यूनिकॉर्न, बटरफ्लाई और जोकर जैसी थीम वाली पतंगों की मांग सबसे ज्यादा हैं। इन बहुरंगी पतंगों ने बच्चों के साथ-साथ युवाओं को भी आकर्षित किया है।
सस्ती और रंगीन: कीमत सिर्फ 5 से 15 रुपए

बच्चों के लिए खास तौर पर बनी इन पतंगों की कीमतें भी किफायती हैं। 5 से 15 रुपए तक की पतंगें उपलब्ध हैं। सबसे अधिक बिकने वाली पतंगें 5 से 10 रुपए की रेंज में हैं। साथ में प्लास्टिक की छोटी लटाइयां, सादा डोर और मांझा भी खरीदे जा रहे हैं।
अभी धीमी है रफ्तार, व्यापारी कर रहे भीड़ का इंतजार

पतंग विक्रेताओं के मुताबिक, फिलहाल बाजार में ग्राहक कम आ रहे हैं। व्यवसायी महेश कुमार ओझा बताते हैं कि पतंगबाजी का असली जोश आखाबीज और आखातीज के पास आते-आते दिखेगा। उन्होंने बताया कि इस बार पतंग-मांझे की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Hindi News / Bikaner / मोटू-पतलू, डोरीमोन लड़ाएंगे पेंच, बार्बी डॉल भरेगी उड़ान

ट्रेंडिंग वीडियो