scriptराजस्थान में दर्दनाक हादसा, बस से गिरी 7 साल की मासूम, तेज रफ्तार कैंपर ने कुचला, मौके पर मौत | 7 year old girl who fell from a bus in Bikaner was crushed by a camper and died | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, बस से गिरी 7 साल की मासूम, तेज रफ्तार कैंपर ने कुचला, मौके पर मौत

सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस मौके पहुंची। बच्ची के शव को राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया।

बीकानेरAug 18, 2025 / 05:37 pm

Rakesh Mishra

road accident in Bikaner

पुलिस जीप। फाइल फोटो

राजस्थान के बीकानेर के खाजूवाला के चक 18 केजेडी के पास बस में सवार 7 साल की बालिका गिर गई। इस दौरान वहां से गुजर रही कैंपर गाड़ी के नीचे आने से उसकी मौत हो गई है। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत ने बताया कि खाजूवाला-दंतौर सड़क मार्ग पर 18 केजेडी के पास नहर की पुलिया के नजदीक खाजूवाला की ओर से एक बस जा रही थी।
इस बस में राजू देवी (बालिका की ताई) व 7 साल की बालिका मनीषा सवार थे। दोनों 17 केएचएम दंतौर जा रहे थे। तभी सामने से एक कैंपर गाड़ी आई और बस अनियंत्रित हो गई। इस दौरान 7 वर्षीय बालिका मनीषा बस से बाहर गिर गई। तभी सामने से आ रही कैंपर गाड़ी ने उस बालिका को कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कैंपर गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को लेकर फरार हो गया।
यह वीडियो भी देखें

चालक की तलाश जारी

सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस मौके पहुंची। बच्ची के शव को राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया तथा परिजनों की शिकायत पर बस चालक व कैंपर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस कैंपर गाड़ी के चालक की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान में दर्दनाक हादसा, बस से गिरी 7 साल की मासूम, तेज रफ्तार कैंपर ने कुचला, मौके पर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो