निरीक्षक स्तर पर किए गए तबादले
निरीक्षक स्तर पर किरतपुर के इंस्पेक्टर (अपराध) उदयवीर सिंह को कोतवाली देहात का इंस्पेक्टर क्राइम नियुक्त किया गया है। वहीं, नहटौर के इंस्पेक्टर क्राइम धीरेंद्र गंगवार को मंडावर का निरीक्षक अपराध बनाया गया है।
उप निरीक्षकों की नई तैनातियां
उप निरीक्षक स्तर पर भी कई बदलाव किए गए हैं। ललित कुमार को किरतपुर से शेरकोट भेजा गया है, जबकि जगपाल सिंह को शेरकोट से किरतपुर स्थानांतरित किया गया है। ताजपुर चौकी के प्रभारी रहे राहुल कुमार को अब मंडावर थाने की बालावाली चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, मंडावर थाने में तैनात मीर हसन का तबादला थाना हल्दौर में किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात सत्येंद्र मलिक को कोतवाली शहर में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर भेजा गया है।
एसपी ने बताया तबादलों का उद्देश्य
एसपी अभिषेक झा का कहना है कि यह तबादले जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं। इससे न सिर्फ आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा, बल्कि जनता में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होगी।