कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर
यात्रा मार्ग पर निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी जसजीत कौर और एसपी अभिषेक सिंह ने शहर कोतवाली, मंडावर और नांगल क्षेत्रों में कांवड़ मार्गों का दौरा किया।
उत्तराखंड प्रशासन के साथ भी हुई समन्वय बैठक
सुरक्षा को लेकर बिजनौर के अधिकारियों ने उत्तराखंड प्रशासन के साथ समन्वय बैठक की। दोनों राज्यों के बीच सीमा क्षेत्रों में यात्रा के दौरान बेहतर तालमेल के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
एएसपी सिटी ने दी जानकारी
एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को जोन और सेक्टरों में विभाजित किया गया है ताकि हर क्षेत्र में निगरानी और प्रतिक्रिया त्वरित हो सके। महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण
अधिकारियों ने मोटा महादेव मंदिर परिसर, मंडावली और चिड़ियापुर बॉर्डर जैसे प्रमुख स्थलों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात व्यवस्था और रूट डायवर्जन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। सभी प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद, यातायात व नगीना के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। सभी ने मिलकर यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए रणनीति तैयार की।