scriptNaxalite Surrender: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 38 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर | Naxalite Surrender: 38 Naxalites from Bijapur surrendered in Telangana | Patrika News
बीजापुर

Naxalite Surrender: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 38 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर

Naxalite Surrender: आत्मसमर्पित 38 नक्सलियों में सभी बीजापुर जिले निवासी हैं, जिसमें नक्सलियाें के मिलिशिया सदस्य 16, वीसीएम 7, केएएमएस सदस्य 6, सीएनएम 3 और जीआरडी 4 कैडर के नक्सली शामिल हैं।

बीजापुरMay 11, 2025 / 12:38 pm

Laxmi Vishwakarma

Naxalite Surrender: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 38 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर
Naxalite surrender: तेलंगाना पुलिस के सामने शुक्रवार को 38 नक्सल सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन सभी ने पुलिस अधीक्षक, भद्राद्री कोठागुडेम के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनमें विभिन्न कैडर के एल.ई. पार्टी सदस्य , मिलिशिया सदस्य , वीसीएमएस , केएएमएस सदस्य , सीएनएम और जीआरडी ने नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर शांतिपूर्ण जीवन जीने का फैसला किया है।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को तेंलगाना सरकार के चलाए जा रहे ऑपरेशन चेयुथा’’ के तहत सुविधाएं दी जाएंगी। इन नक्सली सदस्यों को तेलंगाना सरकार द्वारा प्रदान की जा रही पुनर्वास सुविधाओं ने ज्यादा आकर्षित किया है। तेलंगाना में इस जनवरी-2025 से 265 नक्सल सदस्यों ने कोठागुडेम पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
Naxalite Surrender: इन्हाेंने किया आत्मसर्पण: कोत्तागुडेम जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले में दक्षिण बस्तर डीवीसी की 9वीं प्लाटून, पार्टी सदस्य, पीएलजीए प्रथम बटालियन, आरपीसी के मिलिशिया सदस्य आरपीसी के समिति सदस्य सहित सुन्नम अशोक, सुन्नम गणेश, माडवी गंगा, हाडामा, कलमुदुन्नेश, माडवी मुया, कोवासी आयता, मुसाकीलकमा, सहित 38 अन्य शामिल हैं।

Hindi News / Bijapur / Naxalite Surrender: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 38 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो