scriptCG News: ग्रामीणों को मिली संचार सुविधा की सौगात, धुर इलाकों में मोबाइल टावर की सेवा शुरू | CG News: Villagers in Bijapur are now getting facility of mobile network | Patrika News
बीजापुर

CG News: ग्रामीणों को मिली संचार सुविधा की सौगात, धुर इलाकों में मोबाइल टावर की सेवा शुरू

CG News: अब मोबाइल कनेक्टिविटी के चलते न केवल आपसी संवाद आसान होगा, बल्कि शासन की योजनाएं और सेवाएं भी तेजी से लोगों तक पहुंच सकेंगी।

बीजापुरMay 11, 2025 / 11:03 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: ग्रामीणों को मिली संचार सुविधा की सौगात, धुर इलाकों में मोबाइल टावर की सेवा शुरू
CG News: बीजापुर जिले के पामेड़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम जीड़पल्ली-01 और 02 के ग्रामीणों को अब मोबाइल नेटवर्क की सुविधा मिलने लगी है। ‘नियद नेल्ला नार’ योजना और केंद्र सरकार की ‘यूएसओएफ’ योजना के तहत 7 मई को जीड़पल्ली-01 और 8 मई को जीड़पल्ली-02 में मोबाइल टावर की सेवा विधिवत रूप से प्रारंभ कर दी गई।

CG News: परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को मिलेगी राहत

मोबाइल टावर की स्थापना से न सिर्फ जीड़पल्ली, बल्कि बड़सनपल्ली, सापेड़, गोलागुड़ेम, गादीगुड़ा, सेण्ड्राबोर, और उड़तामल्ला जैसे सुदूर गांवों के लोगों को भी संचार सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो गया है। नेटवर्क और इंटरनेट की सुविधा मिलने से विशेष रूप से विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें

CG News: अति नक्सली प्रभावित इलाके में खुला नया सुरक्षा कैंप, अब ग्रामीणों को मिलेगी ये मूलभूत सुविधाएं

इससे पहले तक इन गांवों में संचार की सुविधा लगभग नहीं के बराबर थी, जिससे ग्रामीण बाहरी दुनिया से कटे हुए थे। अब मोबाइल कनेक्टिविटी के चलते न केवल आपसी संवाद आसान होगा, बल्कि शासन की योजनाएं और सेवाएं भी तेजी से लोगों तक पहुंच सकेंगी।

क्षेत्र में नियमित बस सेवा चालू

CG News: संचार सुविधा के साथ-साथ इस क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन द्वारा परिवहन को सुलभ बनाने की दिशा में भी पहल की गई है। तर्रेम से कोण्डापल्ली पामेड़ तक नियमित बस सेवा चालू कर दी गई है, जिससे आवागमन सुगम हो गया है।

देश-दुनिया से जुड़ सकेंगे लोग

मोबाइल टावर की यह स्थापना ग्रामीण विकास और डिजिटल समावेशन की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है, जिससे अब ये गांव भी देश-दुनिया से जुड़ सकेंगे और शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार जैसे क्षेत्रों में भी प्रगति संभव होगी।

Hindi News / Bijapur / CG News: ग्रामीणों को मिली संचार सुविधा की सौगात, धुर इलाकों में मोबाइल टावर की सेवा शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो