Naxal News: चार लोगों की हत्या किए जाने की खबर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसूर थाना क्षेत्र के मारुड़बाका के लिंगापुर में बीती रात नक्सलियों ने
कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि कुछ समय पहले नागा के भाई की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। दूसरी ओर इसी इलाके से मीनागट्टा और कंचाल एर्राबोर में कुल चार लोगों की हत्या किए जाने की खबर मिल रही है।
नक्सलियों द्वारा कुछ ग्रामीणों की हत्या
Naxal News: बताया गया है कि नक्सलियों ने मीनागट्टा में एक शिक्षादूत और एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। वही दूसरी ओर नक्सलियों ने कंचाल एर्राबोर में एक रसोइयां व एक अन्य ग्रामीण की हत्या कर दी है। बताया गया है कि यह वारदात को नक्सलियों ने बीती रात में अंजाम दिया है। इधर पुलिस का कहना है कि नक्सलियों द्वारा कुछ ग्रामीणों की हत्या कर दी गई है।
सूचना की तस्दीक कराई जा रही है। तस्दीक के बाद विस्तृत जानकारी देने की बात कही है। विधायक विक्रम मंडावी ने घटना पर एक्स पर लिखा कि इस
हत्याकांड की कड़ी निंदा करता हूं और सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सवाल अब भी वही है मेरा सरकार और नक्सलियों दोनों से आखिर कब तक निर्दोष आदिवासियों की हत्या होती रहेगी?