scriptCG Naxal Surrender: डिप्टी कमांडर समेत 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 87.05 लाख का इनाम | 24 Naxalites including deputy commander surrendered | Patrika News
बीजापुर

CG Naxal Surrender: डिप्टी कमांडर समेत 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 87.05 लाख का इनाम

CG Naxal Surrender: 24 नक्सलियों ने शुक्रवार को बीजापुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। कंपनी नंबर 2 के डिप्टी कमांडर राकेश पर 10 लाख इनाम था।

बीजापुरMay 24, 2025 / 09:37 am

Love Sonkar

CG Naxal Surrender: डिप्टी कमांडर समेत 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 87.05 लाख का इनाम

नक्सलियों ने बीजापुर में पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण। (Photo AI)

CG Naxal Surrender: नक्सलियों की पीएलजीए कंपनी नंबर 2 के डिप्टी कमांडर सहित कुल 24 नक्सलियों ने शुक्रवार को बीजापुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। कंपनी नंबर 2 के डिप्टी कमांडर राकेश पर 10 लाख इनाम था। कुल 24 लोगों पर 87.05 लाख का इनाम घोषित था। सभी आत्मसमर्पित नक्सली फायरिंग,आईडी ब्लास्ट,आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल रहे थे।
यह भी पढ़ें: नक्सल संगठन को बड़ा झटका! बीजापुर के 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 87.5 लाख से अधिक का था इनाम

सीआरपीएफ डीआईजी देवेन्द्र सिंह नेगी, बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव के सामने नक्सलियों ने सरेंडर किया। पुलिस ने सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपए की नगद राशि दी है। शुक्रवार को ही सुकमा में भी 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया। पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं बाद में दी जाएंगी।

Hindi News / Bijapur / CG Naxal Surrender: डिप्टी कमांडर समेत 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 87.05 लाख का इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो