गढ़चिरौली एसपी यतीश देशमुख ने बताया कि हाल ही में खोले गए फारवर्ड आपरेटिंग बेस कैंप (एफओबी) कवांडे के पास महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सलियों के समूहों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली। इस आधार पर एडिशनल एसपी रमेश और सी 60 के 300 कमांडो एवं सीआरपीएफ के एक दल के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर को कवांडे और नेलगुंडा से इंद्रावती के तट की ओर बारिश के बीच सर्चिंग अभियान चलाया गया।
दोनों ओर से दो घंटे तक होती रही गोलीबारी
शुक्रवार सुबह जब सुरक्षा बलों द्वारा जंगल में घेराबंदी और नदी के किनारे तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान नक्सलियों ने सी 60 कमांडो पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षा बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और दोनों ओर से करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की तलाशी में 4 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। वहीं मौके से नक्सलियों के एक स्वचालित सेल्फ लोडिंग राइफल, दो 303 राइफल और एक भरमार बरामद किया गया। इसके अलावा मौके से वाकी टाकी, कैंपिंग सामग्री, नक्सली साहित्य व अन्य सामान बरामद किया गया है।
जवानों ने इन नक्सलियों को किया ढेर
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने मौके की तलाशी ली। इस दौरान 8 लाख ईनाम के हार्डकोर नक्सली भमरागढ़ दलम कमांडर सन्नू मासा पुंगती उम्र 35 वर्ष निवासी कवांडे तहसील भामरागढ़ जिला गडचिरोली, भामरागढ़ दलम के सदस्य 2 लाख ईनाम के नक्सली अशोक उर्फ सुरेश पोरिया वड्डे, उम्र 38 साल निवासी कवांडे तहसील भामरागढ़ जिला गढ़चिरोली और 2 लाख ईनाम के भामरागढ़ दलम के सदस्य नक्सली विज्यो उर्फ विज्यो होयामी उम्र 25 वर्ष निवासी पोडिया गंगालूर क्षेत्र (छग) एवं 2 लाख ईनाम के नक्सली करुणा उर्फ ममिता उर्फ तुनी पांडु वर्से उम्र 21 साल निवासी गोंगवारा तहसील भामरागढ़ जिला गढ़चिरोली के शव बरामद हुए है। नारे गए नक्सलियों के विरुद्ध मुठभेड़, आगजनी और हत्या के मामले दर्ज हैं।