scriptमौसम विभाग की चेतावनी, बारिश के साथ होगी नौतपा की शुरुआत! | Weather departments warning, Nautapa will start with rain in mp | Patrika News
भोपाल

मौसम विभाग की चेतावनी, बारिश के साथ होगी नौतपा की शुरुआत!

MP Weather: नौतपा की शुरुआत 25 मई होगी और 5 जून तक चलेगा। माना जाता है कि नौतपा के यह 9 दिन साल के सबसे गर्म दिन होते हैं। इसका कारण यह होता है कि इन नौ दिनों तक सूर्य की लंबवत किरणे सीधे धरती पर पड़ती है।

भोपालMay 21, 2025 / 07:32 am

Avantika Pandey

Weather departments warning

MP Weather

MP Weather: नौतपा की शुरुआत 25 मई होगी और 5 जून तक चलेगा। माना जाता है कि नौतपा के यह 9 दिन साल के सबसे गर्म दिन होते हैं। इसका कारण यह होता है कि इन नौ दिनों तक सूर्य की लंबवत किरणे सीधे धरती पर पड़ती है। भोपाल के पास से कर्क रेखा भी गुजरती है। इसलिए यह नौ दिन तपिश भरे माने गए हैं। पिछले साल नौतपा के दौरान भीषण गर्मी पड़ी थी। इस दौरान 26 मई को ही तापमान 45.4 डिग्री पर पहुंच गया था और शहर में लू की स्थिति बनी थी। पिछले पांच सालों की बात की जाए तो दो बार नौतपा में बारिश की स्थिति बनी है। इस बार भी लगातार बन रहे सिस्टम के कारण नौतपा की शुरुआत बारिश से हो सकती है।
ये भी पढ़े – Alert: एमपी में भयंकर आंधी और जोरदार बारिश की चेतावनी जारी

इसलिए इस बार भी भीग सकते हैं नौ दिन

मौसम विशेषज्ञ(MP Weather) एके शुक्ला का कहना है कि अगले पांच छह दिन भोपाल समेत प्रदेश में बादल, बारिश की संभावना रहेगी। अभी कई छोटे सिस्टम एक्टिव है। इसी प्रकार अरब सागर में एक ऊपरी हवा का घेरा बनने जा रहा है, जो 22 मई के आसपास लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो सकता है। बताया जाता है कि इसका मूवमेंट उत्तर की ओर रहेगा। ऐसे में बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

दिनभर उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे लोग

शहर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मंगलवार को तेज धूप होने से लोग गर्मी और उमस से बेहाल नजर आए। हांलाकि हल्के बादलों के कारण अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई। मंगलवार को अधिकतम 39 डिग्री और न्यूनतम 26.4 डिग्री दर्ज किया।

पांच सालों में नौतपा में बारिश की स्थिति

  • 2024 में बारिश नहीं
  • 2023 में 8.8 मिमी बारिश
  • 2022 में बारिश नहीं
  • 2021 में 36.3 मिमी बारिश
  • 2020 में बारिश नहीं

नौतपा में गर्मी की स्थिति

  • 26 मई 2024 में 45.4 डिग्री
  • 27 मई 2023 में 39.6 डिग्री
  • 30 मई 2022 में 41.4 डिग्री
  • 28 मई 2021 में 41.1डिग्री
  • 25 मई 2020 में 44.5 डिग्री

Hindi News / Bhopal / मौसम विभाग की चेतावनी, बारिश के साथ होगी नौतपा की शुरुआत!

ट्रेंडिंग वीडियो