scriptछत्तीसगढ़ में नक्सली एनकाउंटर पर बोले सीएम मोहन यादव, ‘नक्सलवाद, मानवता पर कलंक और देश की..’ | CM Mohan Yadav on CG Naxalite encounter said Naxalism is blot on humanity | Patrika News
भोपाल

छत्तीसगढ़ में नक्सली एनकाउंटर पर बोले सीएम मोहन यादव, ‘नक्सलवाद, मानवता पर कलंक और देश की..’

CG Naxalite Encounter : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ में बीते दिन एक साथ 27 नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नक्सलवाद को मानवता पर कलंक और देश की प्रगति में बाधक बताते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की।

भोपालMay 22, 2025 / 10:17 am

Faiz

CG Naxalite Encounter

छत्तीसगढ़ में नक्सली एनकाउंटर पर बोले सीएम मोहन यादव (Photo Source- Patrika)

CG Naxalite Encounter : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ में जारी एंटी नक्सल मूवमेंट के दौरान बीते दिनों 27 खूंखार नक्सलियों को मार गिराए जाने को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नक्सलवाद को 2026 तक पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। अभियान के तहत ये ऐतिहासिक उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा- इस अभियान से पीड़ित इलाकों में शांति और विकास का नया युग शुरू होगा। मध्य प्रदेश सरकार भी नक्सलियों को जड़ से खत्म करने की ओर प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- नक्सलवाद, मानवता के कलंक और राष्ट्र की प्रगति में सबसे बड़ा अवरोधक है। देश के विकास और नागरिकों की समृद्धि के लिए इस हिंसक विचारधारा का समूल नाश अत्यंत आवश्यक है। मध्यप्रदेश सरकार भी प्रदेश में नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ क्रियाशील है।
यह भी पढ़ें- फिर डरा रहा कोरोना ! अस्पतालों में किए किए जा रहे जरूरी इंतजाम, वायरोलॉजिकल लैब भी एक्टिव

सीएम की जवानों को बधाई

मुख्यमंत्री ने आगे ये भी लिखा कि, नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान पीड़ित क्षेत्रों में शांति, समृद्धि और तीव्र विकास का नया युग आरंभ करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 27 खूंखार नक्सलियों को मार गिराने में योगदान देने वाले अदम्य साहसी जवानों और सुरक्षा एजेंसियों को इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई देते हुए सुरक्षाकर्मियों का अभिनंदन किया है।

छत्तीसगढ़ में 27 नक्सलियों का एनकाउंटर

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगलों में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीमों ने ऐतिहासिक सफलता मिली है। वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशनों में से एक में डीआरजी जवानों ने माओवादी महासचिव और शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु, बीआर दादा, गगन्ना को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में कुल 27 माओवादी ढेर किए गए हैं, जिनमें कई वांछित वरिष्ठ कमांडर तक शामिल हैं।

Hindi News / Bhopal / छत्तीसगढ़ में नक्सली एनकाउंटर पर बोले सीएम मोहन यादव, ‘नक्सलवाद, मानवता पर कलंक और देश की..’

ट्रेंडिंग वीडियो