scriptबिजली कंपनियों में निकलेगी बंपर भर्ती, 50 हजार से अधिक पदों पर परमानेंट नौकरी | There will be bumper recruitment in Electricity companies, permanent jobs on thousands of posts | Patrika News
भोपाल

बिजली कंपनियों में निकलेगी बंपर भर्ती, 50 हजार से अधिक पदों पर परमानेंट नौकरी

MP News: बिजली कंपनियों में 50 हजार से अधिक नए स्थायी पद मिलेंगे। मध्य, पूर्व और पश्चिम क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनियों में कर्मचारी-अधिकारियों की भर्ती होगी। इसका फायदा 1.78 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा।

भोपालJul 09, 2025 / 09:07 am

Avantika Pandey

bumper recruitment in Electricity companies

bumper recruitment in Electricity companies (फोटो सोर्स : पत्रिका, सीएम मोहन यादव एक्स)

MP News: बिजली कंपनियों में 50 हजार से अधिक नए स्थायी पद मिलेंगे। मध्य, पूर्व और पश्चिम क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनियों में कर्मचारी-अधिकारियों की भर्ती होगी। इसका फायदा 1.78 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा। दावा है, बिजली गुल होने या बिल में गड़बड़ी जैसी शिकायतों पर कम समय में सुनवाई होगी। अभी तीनों कंपनियां कर्मचारियों की कमी झेल रही है। इसका असर उपभोक्ता सेवा पर पड़ रहा है। समय पर सुनवाई नहीं होती। बार-बार टोल फ्री नंबरों पर गुहार लगानी पड़ती है।
ये भी पढ़े- एमपी में जुड़ेंगे 9 जिलें, प्रस्ताव को मिली है मंजूरी, अब आएगा बिल

14 साल बाद…

सब ठीक रहा तो मोहन सरकार बुधवार को होने वाली कैबिनेट में ऑर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर (ओएस) के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दे सकती है। ऐसा हुआ तो कंपनियों को 14 साल बाद नए पद मिलेंगे। इससे पहले 2011 में 48 हजार पदों को स्वीकृति दी थी। तब ९१ लाख उपभोक्ता थे।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

बिजली उपभोक्ताओं की असुविधाओं से जुड़े मुद्दे को पत्रिका लगातार उठाता रहा है। 12 जून को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई शहरों में मामूली बारिश में ही पावर कट की स्थिति बनी थी। इंदौर में 21 घंटे सप्लाई बहाल नहीं हुई। पत्रिका ने पड़ताल कर बताया था कि मशीन व मैनपावर के टोटे के कारण संकट है।

ऊर्जा मंत्री ने रखी बात तो मुख्यमंत्री दे दी सहमति

कंपनियों में पुराने अधिकारी-कर्मचारी रिटायर्ड हो रहे हैं। ऐसे में नियमित कर्मचारियों की कमी है। जिस अनुपात में उपभोक्ता बढ़े, पद स्वीकृत नहीं हुए। 75त्न काम आउटसोर्स कर्मचारियों के भरोसे है। सूत्र बताते हैं, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इन विषयों को अफसरों के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव के सामने रखा था। इसे देखते हुए उन्होंने ओएस के प्रस्ताव को कैबिनेट में लाने पर सहमति दे दी थी।

Hindi News / Bhopal / बिजली कंपनियों में निकलेगी बंपर भर्ती, 50 हजार से अधिक पदों पर परमानेंट नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो