ये भी पढ़ें: मानसून में टूरिस्ट से गुलजार हुआ तामिया पाताल कोट, वीकेंड में होटल-गेस्ट हाउस फुल एमपी में अब तक 294 मिमी से ज्यादा बारिश
प्रदेश में अब तक 294.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश के मुकाबले 62त्न ज्यादा है। सबसे अधिक बारिश मंडला में हुई है। 1 जून से अब तक यहां 567. 1 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि औसत बारिश 241 मिमी होनी चाहिए। इसी प्रकार सबसे कम 131.5 मिमी बारिश बुरहानपुर में हुई है। यहां औसत बारिश 175.9 होनी चाहिए।
मुड़ना नदी में बहा युवक, किया रेस्क्यू
शहडोल में पांडव नगर स्थिति मुड़ना नदी में एक युवक बाढ़ में दादू सोंधिया(33) पानी बह गया। युवक पानी के बीच फंसा हुआ था, जिसका एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया। उसे सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया। मुड़ना नदी सहित कई नदियां उफान पर रहीं, वहीं पोंडा नाले में एक कार बह गई।
जिला अस्पताल में भरा पानी, मरीजों को किया शिफ्ट
शहडोल में रात 3 बजे से शनिवार की सुबह तक हुई झमाझम बारिश ने नगर प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। 7 से 8 घंटे तक लगातारबारिश ने शहर को नहर बना दिया। जिला अस्पताल में पानी घुसने से अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को दूसरी जगह शिट करते नजर आए।
कार बही, कार सवारों का किया रेस्क्यू
सिंहपुर रोड पोंडा नाला में बारिश के बाद उफान पर आ गया। यहां कुछ घंटों के लिए आवागमन प्रभावित हो गया। पानी के तेज बहाव में रायपुर जा रहे एक परिवार की कार बह गई। कार सवारों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया। कार को मशीन के माध्यम से निकाला गया। नाला पार करते समय बाइक सवार भी बहने से बाल-बाल बच गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देते हुए आवागमन पर छोटे वाहनों पर रोक लगा दी। यहां पिछले साल भी एक कार बही थी।
ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, इस समय एक ट्रफ उत्तर पूर्व अरब सागर से होकर उत्तर गुजरात, सेंट्रल मप्र, उत्तरी छग, दक्षिणी झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। साथ ही पश्चिम बंगाल और उसके आसपास एक लो प्रेशर एरिया भी बना हुआ है। इसके कारण अभी पूर्वी मप्र में अनेक स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना है।