scriptआयुष्मान मरीजों के साथ निजी अस्पतालों में दोहरा रवैया, फर्जीवाड़ा भी आया सामने | Private hospitals show double standards with Ayushman card holder patients | Patrika News
भोपाल

आयुष्मान मरीजों के साथ निजी अस्पतालों में दोहरा रवैया, फर्जीवाड़ा भी आया सामने

MP News: प्रदेश के कई निजी अस्पतालों में प्रतिदिन आयुष्मान कार्डधारक मरीज ऐसे दोहरे रवैये के शिकार हो रहे हैं। कई निजी अस्पतालों ने नाममात्र के लिए कुछ तरह के प्रोसीजर की मान्यता ले रखी है। वे जटिल और बड़ी सर्जरी आयुष्मान में नहीं कर रहे।

भोपालMay 25, 2025 / 11:05 am

Avantika Pandey

ayushman bharat yojana

आयुष्मान मरीजों से दोहरा रवैया

MP News: सीने में दर्द वाला एक मरीज शुक्रवार को राजधानी भोपाल के अरेरा कॉलोनी क्षेत्र के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती हुआ। उसे स्टाफ ने आइसीयू में भर्ती कर वेंटिलर सहित अन्य उपकरण लगा दिए। इलाज शुरू किया। इसके बाद परिजन को भुगतान के लिए बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि मरीज आयुष्मान कार्ड धारक है, इसलिए नि:शुल्क इलाज का पात्र है। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत वेंटिलेटर हटाकर जनरल वार्ड में भर्ती कर दिया। परिजन ने जब शिकायत की तो कहा गया कि आयुष्मान(Ayushman Bharat Yojana) में जनरल वार्ड में ही इलाज होगा।
ये भी पढ़े – विकसित भारत के लिए मध्यप्रदेश देगा दो ट्रिलियन डॉलर का योगदान

आयुष्मान कार्डधारक मरीज दोहरे रवैये के शिकार

प्रदेश के कई निजी अस्पतालों में प्रतिदिन आयुष्मान कार्डधारक(Ayushman card holder) मरीज ऐसे दोहरे रवैये के शिकार हो रहे हैं। कई निजी अस्पतालों ने नाममात्र के लिए कुछ तरह के प्रोसीजर की मान्यता ले रखी है। वे जटिल और बड़ी सर्जरी आयुष्मान में नहीं कर रहे। इसके पीछे पैकेज की राशि कम होना बताया जा रहा है। कई छोटे अस्पताल आयुष्मान योजना का पैसा निकालने के लिए बिना जरूरत जांचें और आइसीयू, वेंटिलेटर आदि का उपयोग मरीजों पर कर रहे हैं।

आयुष्मान मरीजों के साथ अलग व्यवहार

आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख तक नि:शुल्क इलाज की पात्रता है। इसके बावजूद कई निजी अस्पताल योजना से कन्नी काट रहे हैं। जहां इलाज हो भी रहा है तो वहां भुगतान करने वाले या हेल्थ इंश्योरेंस वाले मरीजों को अलग सुविधाएं दी जाती हैं। आयुष्मान वाले मरीजों के साथ अलग व्यवहार किया जा रहा है। परिजन शिकायतें भी कर रहे हैं, लेकिन तत्काल राहत नहीं मिल रही।
ये भी पढ़े – भोपाल अब महानगर… सरकार लगा चुकी मुहर, जानिए क्या होंगे बदलाव

यह भी फर्जीवाड़ा

हाल ही में प्रदेश के कुछ निजी अस्पतालों में बिना जरूरत मरीजों को आइसीयू में भर्ती कर मोटी रकम निकालने का फर्जीवाड़ा सामने आया था। इसके बाद भोपाल, ग्वालियर और सीहोर के 8 निजी अस्पतालों की मान्यता रद्द कर दी गई थी।

एसओपी नहीं बनी

आयुष्मान कार्यालय नई एसओपी पिछले छह महीने से बना रहा है, लेकिन अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। इसके तहत अस्पतालों के क्लेम सेटलमेंट, मरीजों की शिकायतों, इलाज की गुणवत्ता पर आधारित मानक तय किए जा रहे हैं।
शिकायतों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य एजेंसी की बैठक में पैकेज संबंधी समस्या को रखा जाएगा। डॉ. योगेश भरसट, सीईओ आयुष्मान निरामयम मप्र

Hindi News / Bhopal / आयुष्मान मरीजों के साथ निजी अस्पतालों में दोहरा रवैया, फर्जीवाड़ा भी आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो