scriptLadli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए की बीजेपी की गारंटी पर उठे बड़े सवाल | Jitu Patwari raised questions on BJP guarantee of Rs 3000 to Ladli Behna | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए की बीजेपी की गारंटी पर उठे बड़े सवाल

Ladli Behna Yojana – मध्यप्रदेश में सन 2023 में तत्कालीन बीजेपी सरकार ने लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की थी। इसके अंतर्गत महिलाओं को हर माह 1000 रुपए देने शुरु किए गए।

भोपालMay 25, 2025 / 02:59 pm

deepak deewan

Jitu Patwari raised questions on BJP's guarantee of Rs 3000 to Laadli sisters

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana – मध्यप्रदेश में सन 2023 में तत्कालीन बीजेपी सरकार ने लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की थी। इसके अंतर्गत महिलाओं को हर माह 1000 रुपए देने शुरु किए गए। विधानसभा चुनावों के पहले तब के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए किए जाने का वादा किया। बीजेपी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में भी यह बात दोहराई लेकिन लाड़ली बहनों को अभी 1250 रुपए ही दिए जा रहे हैं। इसे महिलाओं से वादाखिलाफी बताकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर बीजेपी और राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए देने की बीजेपी की गारंटी पर सवाल उठाए हैं।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के बहाने लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोत्तरी नहीं करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम को सिंदूर नाम दिया गया है, पीएम का यह कार्यक्रम महिलाएं ही संचालित करेंगी। ऐसे में बीजेपी को इस बात का भी जवाब देना होगा कि बहनों को 3 हजार रुपए क्यों नहीं दिए!
यह भी पढ़ें

केरल में 8 दिन पहले पहुंच गया मानसून, जानिए अब एमपी में कब-कहां से होगी एंट्री

यह भी पढ़ें

डॉ. मोहन यादव के सामने था सबसे जहरीला किंग कोबरा, हाथ हिलाते रहे सीएम


लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए की बीजेपी की गारंटी पर सवाल उठाते हुए जीतू पटवारी ने एक वीडियो भी जारी किया। अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में पटवारी ने बीजेपी पर बहनों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।

वीडियो में जीतू पटवारी ने कहा-

प्रदेश के सीएम और देश के पीएम हमारे मस्तक का ताज होता है पर हमें दायित्व है विपक्ष का… हमें पूछना पड़ेगा न इनसे कि क्यों नहीं दिया आपने 3 हजार बहनों को…अभी नरेंद्र मोदी आ रहे हैं भोपाल, बहनों द्वारा संचालन होगा…कार्यक्रम का नाम रखा है सिंदूर… बहनें माइक पर भाषण करेंगी…संचालन करेंगी…5 गारंटी में एक गारंटी थी 3 हजार रुपए बहनों को देने की…आज डेढ साल से ज्यादा हो गया… आपने धोखा क्यों दिया मेरी बहनों को…आपने धोखा क्योें दिया शिवराजजी, आपने धोखा क्यों दिया मोहन यादवजी…क्यों बीजेपी ने धोखा दिया मेरी बहनों को…

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए की बीजेपी की गारंटी पर उठे बड़े सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो