कांग्रेस विधायक को धमकी मामले पर गरमाई सियासत, भाजपा विधायक के साथ आरोपी की तस्वीरें वायरल
MP News : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी देने के मामले में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस का दावा है कि, ‘हमारे नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र हो रहे है।
MP News :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद अब इस मामले में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस का दावा है कि, ‘हमारे नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र हो रहे है। ट्रैपिंग से लेकर टैपिंग तक के इनपुट मिले है, जल्दी ही इसका खुलासा करेंगे।’ वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के आरोपो पर भाजपा की तरफ से पलटवार करते हुए कहा गया है कि यहां सुशासन की सरकार है। कांग्रेस के कमलनाथ की नहीं, कांग्रेस सबूतों को सार्वजनिक करें।’
आपको बता दें कि, सचिन सूर्यवंशी नाम के जिस सोशल मीडिया पेज से सिर्फ ‘मसूद’ नाम लेकर जान से मारने की धमकी दी गई है, उसमे लिखा है- ‘मैं कल मसूद को मार दूंगा।’ इस घटनाक्रम के चर्चा में आने का बड़ा कारण ये भी है कि, सोशल मीडिया के जिस पेज से मसूद को धमकी दी गई है, उसकी डीपी पर एक शख्स भोपाल से ही भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है।
नेता प्रतिपक्ष बोले- नफरत की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगे
जनप्रतिनिधियों को धमकाना सीधे लोकतंत्र पर हमला है।
विधायक श्री आरिफ मसूद जी को जान से मारने की धमकी मिलना अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है। मैं, इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि सरकार तत्काल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी मिलना अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है। जनप्रतिनिधियों को धमकाना सीधे लोकतंत्र पर हमला है। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि सरकार तत्काल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। मध्य प्रदेश में डर और नफरत की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जल्द खुलेंगे सरकार के राज- कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने इस मामले पर कहा कि ‘लोकतंत्र में जनता भगवान और भगवान अपने जनप्रतिनिधियों को चुनती है। कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है। मसूद समेत कई जनप्रतिनिधियों को सरेआम धमकी देना सरकार की मंशा दर्शाता है। कांग्रेस के पास भी कई ऐसे इनपुट हैं जो सरकार की साजिश खोलेंगी। टैपिंग से ट्रैपिंग तक के सबूत हैं।’ उन्होंने कहा- ‘एमएलए मसूद को सार्वजनिक रूप से धमकी मिलना गंभीर विषय है। ED, IT जैसी जांच एजेंसियों से डराने-दबाने का काम चल रहा है। कभी जान से मारने की कोशिश करवाते हैं। कभी धमकी दिलवाते हैं। सरकार और बीजेपी कभी फर्जी वीडियो बनाकर चरित्र हनन जैसे काम करते हैं। निश्चित रूप से हमारे पास इनपुट है। हम वक्त आने पर उनका खुलासा करेंगे।
भाजपा ने किया पलटवार
कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद भाजपा की ओर से भी मामले पर पलटवार किया गया है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को संवेदनशील विपक्ष की भूमिका निभाना चाहिए। प्रचार प्रसार के लिए इस तरह की हल्की बात नहीं करना चाहिए। अगर कांग्रेस के पास किसी तरह के प्रमाण है तो उन्हें सरकार, पुलिस विभाग और हो सके तो सार्वजनिक तौर पर मीडिया के समक्ष रखें। लेकिन सिर्फ राजनीति करने के लिए इस तरह की बातें की जा रही है, ये कांग्रेस की नाकारा राजनीति का एक उदाहरण है।
कांग्रेस विधायक को मिली धमकी!
सोशल मीडिया पर सचिन सूर्यवंशी नाम के पेज से धमकी दी गई है। पोस्ट में लिखा है- ‘मैं कल मसूद को मार दूंगा।’ देशहित में मरना मारना पसंद है मुझे, जो भी नरसंहार हुआ है, उसके लिए देशद्रोहियों को मारूंगा जो सपोर्ट कर रहे हैं।’ साथ ही, पोस्ट में आगे सवाल किया गया है कि, ‘मुझे जेल से छुड़ाने की जिम्मेदारी कौन लेगा?’ खास बात ये है कि, इस दूषित मानसिकता से भरे पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स भी किए है। एक यूजर ने लिखा है- ‘भाई करो छुड़वा मैं लूगा।’ एक अन्य कमेंट में ‘जय श्रीराम’ लिखा है।
Hindi News / Bhopal / कांग्रेस विधायक को धमकी मामले पर गरमाई सियासत, भाजपा विधायक के साथ आरोपी की तस्वीरें वायरल