एमपी में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध जारी है। राज्यभर में राजनैतिक दल, सेलिब्रिटी से लेकर आमजन इस वारदात की निंदा करते हुए आंतकियों के साथ ही पाकिस्तान पर भी कार्रवाई करने की मांग कर रहे।
पहलगाम में वारदात के तुरंत बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने इसे सदी की सबसे निंदनीय घटना बताया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू होना खतरा है, हिंदुओं के सामने ये सबसे बड़ी चुनौती हो गई है। आंतकियों ने ये नहीं पूछा कि तुम ब्राह्मण हो, क्षत्रिय हो, वैश्य हो या सेवक हो, बल्कि उन्होंने सीधा कहा कि तुम हिंदू हो और गोली मार दी। इससे बड़ा दुर्भाग्य भला और क्या होगा!
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अब इस आतंकी वारदात पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने देशहित में रक्षा मंत्री को अपनी शक्तियां देने की बात कही है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नरसिंहपुर जिले में यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमपर हनुमानजी की कृपा है जिसका रक्षामंत्री सदुपयोग कर सकते हैं, आने वाले समय में कहां कौन सी घटना हो सकती है…। गोपनीय रूप से वे अपनी शक्तियों का उपयोग देशहित में कर सकते हैं।
हमारे पास जो चेतना है और हनुमानजी की कृपा है उसका सदुपयोग करिए
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा- “हम तो देश के रक्षा मंत्री को भी कहेंगे, आप हमारी शक्ति की सहायता ले सकते हैं… देखो हम ऑफिशियल अफसर तो नहीं बन सकते क्योंकि पढ़े-लिखे नहीं हैं लेकिन हमारे पास जो चेतना है और हनुमानजी की कृपा है, आप उसका सदुपयोग करिए… आने वाले समय में कहां कौन सी संभावित घटना हो सकती है… उस पर आप हमारी शक्ति का सदुपयोग करिए…
खुलकर बताएंगे, तो कोई मुझे ही उड़ा देगा…
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि वे अपनी शक्तियों को गोपनीय रूप से बताएंगे। उन्होंने बताया कि वे गोपनीय रूप से राष्ट्रहित में काम शुरू कर रहे हैं जिससे देश का हित हो। खुलकर बताएंगे, तो कोई मुझे ही उड़ा देगा…