सिंधी समाज में डर
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने पाकिस्तान से भारत आए सिंधी हिन्दू शरणार्थियों को लेकर केंद्र सरकार की मंशा स्पष्ट की। कहा कि पाकिस्तान से लंबे समय के वीजा पर भारत आए सिंधी हिंदू नागरिकों को किसी हाल में वापस नहीं भेजा जाएगा। उनकी सुरक्षा और स्थायित्व सरकार की प्राथमिकताओं में मिल है। लगातार सरकार से संपर्क कर रहे हैं ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। इंदौर में रह रहे करीब पांच हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सिंधियों में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ लॉन्ग टर्म वीजा (एलटीवी) कराने पहुंचे थे, जिन्हें सरकार की सूचना आने तक इंतजार करने के निर्देश दिए गए हैं।इंदौर और भोपाल में कितने पाकिस्तानी
इंदौर 50भोपाल 40
अन्य जिले 110
(आंकड़ों में लगातार बदलाव होता रहता है।)