scriptIMD Alert : भीषण गर्मी के बीच एमपी के 10 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, देखें आपके शहर का अपडेट | Amidst scorching heat thunderstorm and rain IMD Alert in mp 10 districts see your city latest update | Patrika News
भोपाल

IMD Alert : भीषण गर्मी के बीच एमपी के 10 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, देखें आपके शहर का अपडेट

IMD Alert : भीषण गर्मी और लू के हालातों के बीच एमपी के कई जिले वासियों को राहत देने वाला अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, जबलपुर समेत 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भोपालApr 26, 2025 / 11:32 am

Faiz

IMD Alert
MP Weather Update : मध्य प्रदेश में जारी भीषण गर्मी और लू के हालात के बीच कई जिलों के लिए लोगों को राहत देने वाला अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने सूबे के ग्वालियर, जबलपुर समेत 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यही नहीं भोपाल और इंदौर में बादल छाए रहने से धूंप की चुभन से राहत मिलेगी। हालांकि, अन्य जिलों में गर्मी के तीखे तेवर दिखते रहेंगे।
मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दरअसल, अलग-अलग स्थानों पर बनी दो मौसम प्रणालियों से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम का इस तरह का मिजाज अगले तीन दिन बना रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack : भोपाल में घूम रहे 3 पाकिस्तानी, पुलिस कमिश्नर ने दिए कड़े आदेश

इन इलाकों में भीषण गर्मी

प्रदेश में शुक्रवार को तेज गर्मी का असर रहा। छतरपुर जिले का खजुराहो 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं, शिवपुरी में 44 डिग्री और दमोह में पारा 43.5 डिग्री दर्ज हुआ, वहीं रीवा, शाजापुर, उमरिया, मलाजखंड, सागर, नर्मदापुरम, खंडवा में 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों का बढ़ने वाला है 5% महंगाई भत्ता, CM मोहन देंगे सौगात

ऐसा रहेगा आने वाले 3 दिन मौसम

27 अप्रैल को नीमच, मंदसौर और रतलाम में लू चल सकती है। जबकि भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
-इसके अलगे दिन यानी 28 अप्रैल को प्रदेश के सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम और झाबुआ में लू भी चल सकती है।
29 अप्रैल को शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, प्रदेश के अन्य हिस्सों गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे।

Hindi News / Bhopal / IMD Alert : भीषण गर्मी के बीच एमपी के 10 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, देखें आपके शहर का अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो