मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दरअसल, अलग-अलग स्थानों पर बनी दो मौसम प्रणालियों से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम का इस तरह का मिजाज अगले तीन दिन बना रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack : भोपाल में घूम रहे 3 पाकिस्तानी, पुलिस कमिश्नर ने दिए कड़े आदेश इन इलाकों में भीषण गर्मी
प्रदेश में शुक्रवार को तेज गर्मी का असर रहा। छतरपुर जिले का खजुराहो 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं, शिवपुरी में 44 डिग्री और दमोह में पारा 43.5 डिग्री दर्ज हुआ, वहीं रीवा, शाजापुर, उमरिया, मलाजखंड, सागर, नर्मदापुरम, खंडवा में 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों का बढ़ने वाला है 5% महंगाई भत्ता, CM मोहन देंगे सौगात ऐसा रहेगा आने वाले 3 दिन मौसम
–
27 अप्रैल को नीमच, मंदसौर और रतलाम में लू चल सकती है। जबकि भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
-इसके अलगे दिन यानी 28 अप्रैल को प्रदेश के सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम और झाबुआ में लू भी चल सकती है।
–29 अप्रैल को शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, प्रदेश के अन्य हिस्सों गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे।