scriptखुशखबरी….B.Ed की मान्यता बहाल, अगस्त से शुरू होंगे एडमिशन | NCTE has reinstated the recognition of the B.Ed course of the university | Patrika News
भोपाल

खुशखबरी….B.Ed की मान्यता बहाल, अगस्त से शुरू होंगे एडमिशन

MP News: विश्वविद्यालय की बीएड और डीएलएड कोर्स की कुल 2000 सीटों के लिए इस वर्ष 9600 से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे….

भोपालJul 29, 2025 / 12:02 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: बीएड करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भोज मुक्त विश्वविद्यालय के हजारों विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने विश्वविद्यालय की बीएड पाठ्यक्रम की मान्यता फिर से बहाल कर दी है। इससे बीएड और डीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया अगले माह अगस्त से शुरू कर दी जाएगी।

जारी नहीं हुए थे रिजल्ट

बता दें कि विश्वविद्यालय की बीएड और डीएलएड कोर्स की कुल 2000 सीटों के लिए इस वर्ष 9600 से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे। अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जा चुकी है, लेकिन मान्यता संबंधी विवाद के चलते अब तक परिणाम जारी नहीं किए गए थे।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, परीक्षा परिणाम तैयार हो चुका है और एक-दो दिन में इसे जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि एनसीटीई ने वर्ष 2021-22 और 2022-23 की परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) समय पर न भेजे जाने पर बीएड कोर्स की मान्यता रद्द कर दी थी।
एनसीटीई ने बीएड कोर्स की मान्यता बहाल कर दी है। परीक्षा का रिजल्ट तैयार है और जल्द जारी कर दिया जाएगा। अगले माह तक काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सुनील मंडेरिया, रजिस्ट्रार, भोज ओपन यूनिवर्सिटी

Hindi News / Bhopal / खुशखबरी….B.Ed की मान्यता बहाल, अगस्त से शुरू होंगे एडमिशन

ट्रेंडिंग वीडियो