जारी नहीं हुए थे रिजल्ट
बता दें कि विश्वविद्यालय की बीएड और डीएलएड कोर्स की कुल 2000 सीटों के लिए इस वर्ष 9600 से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे। अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जा चुकी है, लेकिन मान्यता संबंधी विवाद के चलते अब तक परिणाम जारी नहीं किए गए थे। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, परीक्षा परिणाम तैयार हो चुका है और एक-दो दिन में इसे जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि एनसीटीई ने वर्ष 2021-22 और 2022-23 की परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) समय पर न भेजे जाने पर बीएड कोर्स की मान्यता रद्द कर दी थी।
एनसीटीई ने बीएड कोर्स की मान्यता बहाल कर दी है। परीक्षा का रिजल्ट तैयार है और जल्द जारी कर दिया जाएगा। अगले माह तक काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सुनील मंडेरिया, रजिस्ट्रार, भोज ओपन यूनिवर्सिटी