राजगढ़ में बच्चे-बुजुर्गों ने ऑपरेशन सिंदूर पर जमकर जश्न मनाया। पाकिस्तान में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक पर लोग तिरंगे के साथ थिरकते नजर आए। राजधानी भोपाल में भी जगह जगह जश्न मन रहा है। नूतन कॉलेज की छात्राएं तो इतनी उत्साहित हो उठीं कि खुशी से थिरकने लगीं।
राजधानी भोपाल में लिंक रोड नंबर दो पर खूब आतिशबाजी की गई। तिरंगा लहराते हुए लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। रोशनपुरा चौराहे पर खूब ढोल बजाए गए। महिलाओं ने भारतीय सेना के शौर्य पर गर्व जताया।
साधु-सतों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया
इंदौर में विख्यात 56 दुकान पर मिठाइयां बांटी गईं। यहां के रीगल चौराहे पर साधु-सतों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया और शंखनाद किया। पहलगाम के आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर ने भी पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने पहलगाम के उन चारों आतंकियों को भी मारने की बात कही जिन्होंने बेगुनाह टूरिस्टों को मारा था
महाराज बाड़ा पर मुस्लिमों ने पाकिस्तान को सबक सिखाने पर खुशी जताई
एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उज्जैन में सांसद अनिल फिरोजिया के घर पर समर्थक खूब झूमे और मिठाई बांटी। ग्वालियर के महाराज बाड़ा पर मुस्लिमों ने एकत्रित होकर पाकिस्तान को सबक सिखाने पर खुशी जताई। उन्होंने तिरंगा लहराया और कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।