scriptMPPSC Exam Schedule: अगस्त से दिसंबर तक होंगी 6 बड़ी परीक्षाएं, देखें पूरा शेड्यूल | mppsc exam schedule august to december 2025 jobs news | Patrika News
भोपाल

MPPSC Exam Schedule: अगस्त से दिसंबर तक होंगी 6 बड़ी परीक्षाएं, देखें पूरा शेड्यूल

MPPSC Exam Schedule: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) अगस्त से दिसंबर 2024 के बीच छह बड़ी परीक्षाएं आयोजित करेगा। सीटें बेहद सीमित हैं, जिससे प्रतियोगिता और उम्मीदवारों की चिंता बढ़ गई है। (jobs news)

भोपालAug 02, 2025 / 09:31 am

Akash Dewani

mppsc exam schedule august to december 2025 jobs news

mppsc exam schedule august to december 2025 jobs news
(patrika.com)

MPPSC Exam Schedule: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) अगस्त से दिसंबर तक 6 बड़ी भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें राज्य अभियांत्रिकी सेवा, दत चिकित्सक, खनिज अधिकारी, सहायक संचालक, पंजीयक और खाद्य सुरक्षा अधिकारी जैसी अहम परीक्षाएं शामिल है। लाखों युवा इन परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं, हालांकि इन परीक्षाओं में पदों के मुकाबले आवेदकों की संख्या अधिक होने से मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। (jobs news)

इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2024 को लेकर गुस्सा

24 अगस्त को होने जा रही स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2024 में को लेकर अभ्यर्थियों में गुस्सा साफ नजर आ रहा है। इस परीक्षा के लिए 8 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, लेकिन सीटें बेहद सीमित है। कई छात्रों का कहना है कि आयोग को पहले सीटें बढ़ानी चाहिए थी, ताकि अधिक युवाओं को मौका मिल सके। सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी एमपीपीएसी से सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद 21 सितंबर को सहायक संचालक (संस्कृति), उप संचालक, दंत चिकित्सक और खनि अधिकारी परीक्षाएं होंगी।

शेड्यूल इस तरह रहेगा

  • 24 अगस्तः राज्य अभियांत्रिकी सेवा (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल)
  • 21 सितंबरः सहायक संचालक(संस्कृति), उप संचालक, दंत चिकित्सक, खनि अधिकारी
  • 12 अक्टूबरः सहायक अनुसंधान अधिकारी, सहायक प्रबंधक, आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी
  • 23 नवंबरः सहायक पंजीयक परीक्षा
  • 7 दिसंबरः खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा
  • 14-21 दिसंबरः मुख्य रसायन, जिला विस्तार और माध्यम अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आदि।

Hindi News / Bhopal / MPPSC Exam Schedule: अगस्त से दिसंबर तक होंगी 6 बड़ी परीक्षाएं, देखें पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो