पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने 6 मई 2023 को बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। वे खातेगांव से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े लेकिन बीजेपी के आशीष शर्मा से 12542 वोटों से हार गए। हार के बाद कांग्रेस से भी दीपक जोशी का मोहभंग हो गया। 9 माह पहले बुधनी उपचुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली।
मुलाकात की तस्वीरें अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट कीं
बुधवार को पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली जाकर भेंट की। दोनों नेताओं की विभिन्न विषयों पर बातचीत भी हुई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट कीं। दोनों नेताओं ने मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया पर इससे प्रदेश की राजनीति सरगर्म हो उठी। राज्य में ज्योतिरादित्य सिंधिया और दीपक जोशी की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।