scriptदिल्ली जाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले एमपी के पूर्व मंत्री, सियासी अटकलें तेज | Former MP minister Deepak Joshi met Jyotiraditya Scindia in Delhi | Patrika News
भोपाल

दिल्ली जाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले एमपी के पूर्व मंत्री, सियासी अटकलें तेज

Deepak Joshi- मध्यप्रदेश के एक पूर्व मंत्री दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले।

भोपालAug 06, 2025 / 06:28 pm

deepak deewan

Former MP minister Deepak Joshi met Jyotiraditya Scindia in Delhi

Former MP minister Deepak Joshi met Jyotiraditya Scindia in Delhi- image X

Deepak Joshi- मध्यप्रदेश के एक पूर्व मंत्री दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले। बीजेपी के पूर्व सीएम कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी ने सिंधिया से यह मुलाकात की। 2 साल पहले वे पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे लेकिन 9 माह पहले बीजेपी में लौट आए थे। पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान से अनबन के कारण पार्टी छोड़ी थी हालांकि उन्हीं के समक्ष वे दोबारा भगवा दल में आए। उनके केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली जाकर मुलाकात करने से प्रदेश में सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। दोनों नेताओं ने अपने एक्स हेंडल पर इस मुलाकात की तस्वीरेें साझा की हैं।
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने 6 मई 2023 को बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। वे खातेगांव से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े लेकिन बीजेपी के आशीष शर्मा से 12542 वोटों से हार गए। हार के बाद कांग्रेस से भी दीपक जोशी का मोहभंग हो गया। 9 माह पहले बुधनी उपचुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली।

मुलाकात की तस्वीरें अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट कीं

बुधवार को पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली जाकर भेंट की। दोनों नेताओं की विभिन्न विषयों पर बातचीत भी हुई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट कीं। दोनों नेताओं ने मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया पर इससे प्रदेश की राजनीति सरगर्म हो उठी। राज्य में ज्योतिरादित्य सिंधिया और दीपक जोशी की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / दिल्ली जाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले एमपी के पूर्व मंत्री, सियासी अटकलें तेज

ट्रेंडिंग वीडियो