आज यहां भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को रायसेन, नर्मदापुरम, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, पांढुर्ना और मैहर अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकि बचे जिलों में भी हल्की बारिश का अनुमान है।
26 जुलाई को यहां रेड और ऑरेंज अलर्ट
26 जुलाई को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, पाटुर्णा जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार रायसेन, सीहोर, देवास, अशोक नगर, जबलपुर सहित दस स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
नाला उफना, गर्भवती को बमुश्किल पार कराया
राजगढ़ जिले की गर्भवती चंदाबी खान डिलीवरी के लिए मायके मोहम्मदगढ़ आई थी। सुबह मां के साथ कार से ग्यारसपुर उपस्वास्थ्य केंद्र जा रही थीं। मानोरा के पास विश्राम घाट का नाला उफना। पुलिया पर दो फीट पानी आ गया। इससे कार फंस गई। पुलिस की मदद से उसे नाला पार कराकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।