scriptमौसम का खतरनाक सिस्टम एक्टिव, 24 घंटे में एमपी के 11 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी | MP Weather Update Heavy Rain Alert on 25 26 27 28 29 30 july due to low pressure Area | Patrika News
भोपाल

मौसम का खतरनाक सिस्टम एक्टिव, 24 घंटे में एमपी के 11 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी

MP WEather Update: मध्य प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कल से भोपाल समेत पूर्वी जिलों में दिखेगा बंगाल की खाड़ी में बने नये लो प्रेशर एरिया का असर…

भोपालJul 24, 2025 / 04:50 pm

Sanjana Kumar

MP Weather Alert heavy Rain in Many Districts of MP on 25 26 27 28 July

MP Weather Alert heavy Rain in Many Districts of MP on 25 26 27 28 July

MP Weather Alert: तीन चार दिन राहत के बाद एक बार फिर एमपी में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान ने राजधानी भोपाल में 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में बड़ा मानसून सिस्टम लो प्रेशर एरिया बनने जा रहा है। इसका सीधा असर मध्य प्रदेश के मौसम पर नजर आएगा। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश कहीं तेज बारिश तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के मुताबिक इस नए लो प्रेशर एरिया के बनने से सीधी, शहडोल, उमरिया और पूर्वी मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिले तूफानी बारिश से भीगेंगे।

राजधानी में रुक-रुककर होती रहें फुहारें


बता दें कि राजधानी भोपाल में बुधवार को मौसम का मिजाज कुछ अलग नजर आया। सुबह से शाम तक यहां रुक-रुक कर रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं। इस दौरान हुई ठंडक के कारण पारे की चाल भी थम गई। जिससे सुबह के तीन घंटे में तापमान केवल एक ही डिग्री बढ़ सका। सुबह 5.30 बजे तापमान जहां 24.8 डिग्री था, यह सुबह 8.30 बजे सिर्फ 25.8 डिग्री तक ही पहुंचा। वहीं गुरुवार को भी सुबह से शाम तक रुक-रुक कर रिमझिम फुहारों का दौर चला।

कल से यहां होगी जोरदार बारिश


मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में शुक्रवार 25 जुलाई से, 26, 27 और 28 जुलाई को भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर,खंडवा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, दतिया, मुरैना और ग्वालियर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Bhopal / मौसम का खतरनाक सिस्टम एक्टिव, 24 घंटे में एमपी के 11 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो