31 जुलाई को तांडव मचाएगी बारिश, 1-2-3 अगस्त को ऐसा होगा एमपी का मौसम
MP Weather: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में अगले दो दिन 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं 2 और 3 अगस्त को हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
MP Weather Heavy rain warning on 31st July (फोटो सोर्स : पत्रिका)
MP Weather: मध्यप्रदेश में इस बार सावन झूमकर बरस तो रहा है, लेकिन अब परेशानियां भी बढ़ा रहा है। मप्र-राजस्थान के ऊपरी इलाकों में हो रही भारी बारिश से प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पार्वती नदी एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गई है, तो चंबल नदी के तेजी से बढ़ते जलस्तर ने चिंताएं बढ़ा दी है। बुधवार सुबह से ही एमपी के नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ समेत कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले दो दिन 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश(Heavy rain) की चेतावनी जारी की है। वहीं 2 और 3 अगस्त को हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Rain Alert in MP (फोटो सोर्स: पत्रिका)1. उत्तरी-पश्चिमी मध्यप्रदेश और आसपास लो प्रेशर एरिया 2. मानसून ट्रफ लो प्रेशर एरिया, सतना होते हुए बंगाल की खाड़ी तक 3. एक ट्रफ उत्तरी-पूर्वी अरब सागर से दक्षिण बंगाल तक
आज इन जिलों में भारी बारिश
mp weather । (फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल) मौसम विभाग(MP Weather) ने नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं, भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है।
31 जुलाई को भारी बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई को एमपी के नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, श्योपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बाकि बचे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
1 अगस्त को ऐसा होगा एमपी का मौसम
अगस्त की शुरुआत में मध्यप्रदेश में मानसून का रफ्तार धीमी पड़ सकती है लेकिन फिर भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 1 अगस्त को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
2 और 3 अगस्त को ऐसा होगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 2 और 3 अगस्त को एमपी में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है।
देखें वीडियो
Hindi News / Bhopal / 31 जुलाई को तांडव मचाएगी बारिश, 1-2-3 अगस्त को ऐसा होगा एमपी का मौसम