scriptएमपी के 32 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, 11 जिलों में हुई झमाझम बारिश | mp weather Heavy rain alert with thunderstorm in 32 districts | Patrika News
भोपाल

एमपी के 32 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, 11 जिलों में हुई झमाझम बारिश

MP Weather: मध्यप्रदेश में अचानक से फिर मौसम बदल गया। राजधानी भोपाल सहित कई शहरों तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

भोपालMay 19, 2025 / 07:25 pm

Himanshu Singh

mp weather
MP Weather: मध्यप्रदेश में एक बार फिर से अचानक मौसम बदल गया। राजधानी भोपाल, देवास, सागर, गुना, महू, शिवपुरी, सेंधवा, बीना, रतलाम, मऊगंज और दमोह में अचानक मौसम बदल गया। यहां पर तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। भोपाल में हुई बारिश से विजिबिलिटी कम हो गई।
मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है। वहीं, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की अनुमान है।

21 मई को कैसा रहेगा मौसम


ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में आंधी-बारिश हो सकती है।

22 मई को कैसा रहेगा मौसम


22 मई को बुंदेलखंड के छतरपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ को छोड़कर बाकी जगहों पर तेज आंधी और बारिश हो सकती है।
वर्तमान में मध्यप्रदेश में एक चक्रवातीय परिसंचरण यानी साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। जिसके कारण लगातार मौसम में बदलाव हो रहे हैं। ऐसा मौसम प्रदेश में बना इसलिए बना हुआ है। क्योंकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के एक्टिव होने से ऐसा हुआ।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 32 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, 11 जिलों में हुई झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो