scriptआधा बुर्का-आधा भगवा पहनकर सड़क पर निकली युवती, तो हर कोई रह गया हैरान | mp news When girl came out on road wearing half burqa and half saffron, everyone was surprised to oppose love jihad | Patrika News
भोपाल

आधा बुर्का-आधा भगवा पहनकर सड़क पर निकली युवती, तो हर कोई रह गया हैरान

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद के खिलाफ हिंदू समाज के द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया गया।

भोपालMay 02, 2025 / 09:03 pm

Himanshu Singh

bhopal love jihad news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ सकल हिंदू समाज ने बड़ा प्रदर्शन किया। इसके अलावा शहर 26 अलग अलग इलाकों विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में हिंदू धर्म के लोग शामिल हुए। इस दौरान कुछ युवतियों ने आधे शरीर पर भगवा और आधे शरीर पर बुर्का पहनकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान सकल हिंदू समाज ने सरकार के कड़ा कानून बनाने की मांग की है। इस दौरान लव जिहाद के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई है। सकल हिंदू के एक पदधिकारी ने बताया कि इस प्रदर्शन का मकसद लव जिहाद के बढ़ते मामलों के खिलाफ समाज को एकजुट करना है।

भोपाल में यहां-यहां हुआ विरोध प्रदर्शन

भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर एबीवीपी और सकल हिंदू समाज ने विरोध प्रदर्शन किया।


वाजपेयी नगर मल्टी में हजारों की संख्या में महिलाएं शस्त्र लेकर मैदान में उतरी। लव जिहाद के खिलाफ आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आरोपी अपनी पहचान छुपाकर मासूम छात्राओं को लव जिहाद का शिकार बना रहे है। ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।
भोपाल के कोलार के बीमा कुंज में युवतियों ने हाथ में लव जिहाद मुर्दाबाद की तख्तियां लेकर नारे लगाए।

ऐसे ही लाल घाटी गुफा मंदिर रोड पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और छात्राएं इकट्‌ठा हुईं। वहां एकत्रित हुई महिलाओं छात्राओं का कहना था कि मासूम छात्राएं लव जिहाद का शिकार बन रही हैं। इसे हरगिज रोकना होगा।
भोपाल के भवानी चौक सोमवारा, नादरा बस स्टैंड और नेहरू नगर में भी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और लव जिहाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

Hindi News / Bhopal / आधा बुर्का-आधा भगवा पहनकर सड़क पर निकली युवती, तो हर कोई रह गया हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो