scriptमहिला डांसर के साथ अश्लील डांस करते दिखे नेताजी, गाना था- मुझको राणाजी माफ करना | BJP leader obscene dance with female dancer on Mujhko Ranaji maaf karna song | Patrika News
नर्मदापुरम

महिला डांसर के साथ अश्लील डांस करते दिखे नेताजी, गाना था- मुझको राणाजी माफ करना

BJP Leader Obscene Dance : महिला डांसर के साथ बीजेपी नेता कमल रघुवंशी की हरकत ने हर किसी को किया हैरान। ‘मुझको राणाजी माफ करना’ गाने पर अश्लील डांस करते वीडियो हुआ वायरल।

नर्मदापुरमMay 01, 2025 / 02:42 pm

Faiz

BJP Leader Obscene Dance
BJP Leader Obscene Dance : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले सिवनी मालवा से एक शादी समारोह के दौरान बीजेपी नेता कमल रघुवंशी का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में सामने आई भाजपा नेता की हरकत ने जिले ही नहीं, प्रदेशभर में भाजपा के बीच हलचल मचा दी है। आपको बता दें कि, मंगलवार रात को हुए एक प्रोग्राम में बीजेपी नेता कमल रघुवंशी एक महिला डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकत करते नजर आए हैं। आज ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है।
बता दें कि, समारोह में रघुवंशी समाज के कई लोग और स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए थे। वहीं, समारोह में शामिल कुछ लोगों का तो यहां तक कहना था कि, कमल रघुवंशी की हरकतें देख कई लोग तो नाराज होकर कार्यक्रम बीच में छोड़कर ही चले गए थे। कुछ लोग कमल रघुवंशी की इस हरकत को समाज के साथ साथ इलाके की बदनामी बता रहे हैं।

‘मुझको राणाजी माफ करना’ गाने का वीडियो वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के भीतर भी इस पर नाराजगी देखने को मिल रही है। नगर पालिका परिषद के बीजेपी पार्षद दीपक बाथव का कहना है कि ऐसी हरकतें पार्टी की साख को नुकसान पहुंचाती हैं। भाजपा पार्षद ने अपनी ही पार्टी के नेता कमल रघुवंशी की भाजपा से सदस्यता खत्म करने की मांग कर दी है। वहीं, बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा का कहना है कि वीडियो की जांच करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- दुल्हन की विदाई लेकर लौट रहे दूल्हा की कार में अचानक लगी आग, चलती गाड़ी से कूदकर बचे 7 लोग

कमल रघुवंशी ने बताया- घर की बिटिया जैसी

वीडियो की हर तरफ आलोचनाएं शुरु होने के बाद खुद भाजपा नेता कमल रघुवंशी ने भी इस मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि जिसके साथ मैं नजर आ रहा हूं, वो तो अपने घर की बिटिया जैसी है। जिसे बुरा लग रहा है वो कुछ भी कह सकता है। मेरा मन साफ है, कोई गलत भावना नहीं थी, लेकिन उनकी ये सफाई लोगों को समझ नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें- ‘आजाद भारत में पहली बार जातिगत जनगणना में जुड़ेगा ये समाज’, जानें- पहले कब हुई थी ये जनगणना

कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा में आए हैं कमल

बता दें कि कमल रघुवंशी ने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की थी। वे कांग्रेस में प्रदेश महासचिव जैसे बड़े पद पर भी रहे। लेकिन, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो गए। फिलहाल, बीजेपी नेता का ये कारनामा अब सोशल मीडिया पर खासा आलोचनाएं बटोर रहा है। हालांकि, बीजेपी में उनका कोई पद नहीं है, लेकिन सामने आया ये वीडियो उनके भविष्य पर सवाल खड़ा कर सकता है।

Hindi News / Narmadapuram / महिला डांसर के साथ अश्लील डांस करते दिखे नेताजी, गाना था- मुझको राणाजी माफ करना

ट्रेंडिंग वीडियो