scriptएमपी से तुर्की-अजरबैजान की बुकिंग Ban, भारत पाक तनाव के बीच TAAI का बड़ा फैसला | MP News Turkey Azerbaijan Tourism ban by Travel Agents association of india | Patrika News
भोपाल

एमपी से तुर्की-अजरबैजान की बुकिंग Ban, भारत पाक तनाव के बीच TAAI का बड़ा फैसला

MP News: भारत पाक तनाव के बीच बड़ी खबर आई है, अब अगर आप मध्य प्रदेश से तुर्की-अजरबैजान जाने की प्लानिंग नहीं कर सकेंगे। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस पर ब्रेक लगा दिया है। यही नहीं एसोसिएशन ने सरकार को पत्र लिखकर दोनों देशों के खिलाफ सख्त एडवायजरी जारी करने की मांग भी की है..

भोपालMay 15, 2025 / 12:43 pm

Sanjana Kumar

turkey azerbaijan booking closed from mp

turkey azerbaijan booking closed from mp

MP News: भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच मध्य प्रदेश से तुर्की-अजरबैजान जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। दरअसल ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लेते हुए बुकिंग बंद कर दी है। वहीं इस यात्रा के लिए प्रमोशन भी रोक दिया है। मामले में ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि देश में एसोसिएशन के 3.5 हजार ट्रैवल एजेंट्स मेंबर्स ने तुर्की और अजरबैजान की बुकिंग और उसका प्रमोशन रोका है।

सरकार को लिखा पत्र, दोनों देशों के खिलाफ जारी हो सख्त एडवायजरी

इसके साथ ही एसोसिएशन ने सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि दोनों देशों के खिलाफ सख्त एडवाइजरी जारी की जाए। बता दें कि एसोसिएशन ने ये फैसला भारत-पाकिस्तान के बीचे चले युद्घ के हालात के मद्देनजर तब लिया जब देखा कि तुर्की और अजरबैजान दोनों देशों ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया।

दोनों देशों के लिए बुकिंग की बंद

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ के अध्यक्ष हमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान के आतंकवाद को पूरी तर सपोर्ट किया। उसको देखते हुए हमने इन दोनों देशों के प्रमोशन और बुकिंग दोनों ही बंद कर दी हैं। अब जो भी टूरिज्ट बुकिंग करवाने आ रहे हैं उन्हें, बुकिंग से मना किया जा रहा है।

एमपी के 250 एजेंट्स ने बुकिंग बंद की

देशभर में एसोसिएशन के 3 हजार 500 से ज्यादा मैंबर हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लगभग 250 ट्रैवल एजेंट ने इन दोनों ही देशों के लिए बुकिंग करना बंद कर दी है। 2024 में भारत से 2 लाख 75 हजार लोग तु्र्की गए तो, वहीं 2 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग अजरबैजान घूमने गए थे। अब एसोसिएशन के इस फैसले के बाद दोनों देशों की टूरिज्म से होने वाली आय प्रभावित होगी।

अब जार्जिया बन रहा टूरिस्ट की पसंद

ट्रेवल एजेंट्स के बुकिंग बंद करने के बाद इन दोनों ही देशों में घूमने जाने वाले यात्री अब जार्जिया को प्राथमिकता दे रहे हैं। अब भारतीय पर्यटक की पहली पसंद जार्जिया बन रहा है। इसके अलावा टूरिस्ट थाइलैंड, यूरोप और वियतनाम की भी बुकिंग करा रहे हैं। यहां घूमने के लिए एक्वेरियम, लुलवाटर पार्क, फॉक्स थिएटर, फोर्सिथ पार्क, अटलांटा इतिहास केंद्र जैसी खूबसूरत जगह हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी से तुर्की-अजरबैजान की बुकिंग Ban, भारत पाक तनाव के बीच TAAI का बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो