scriptभोपाल में मॉकड्रिल के दौरान बड़ा हादसा, ग्रेनेड फटने से 2 पुलिसकर्मी गंभीर घायल.. | mp news Two Policemen Critically Injured After Grenade Explodes During Mock Drill | Patrika News
भोपाल

भोपाल में मॉकड्रिल के दौरान बड़ा हादसा, ग्रेनेड फटने से 2 पुलिसकर्मी गंभीर घायल..

mp news: SAF की 25वीं बटालियन में हो रही मॉकड्रिल के दौरान ग्रेनेड फटने से दो पुलिसकर्मी चपेट में आए..गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती…।

भोपालMay 15, 2025 / 04:35 pm

Shailendra Sharma

bhopal
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को मॉकड्रिल के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मॉकड्रिल के दौरान ग्रेनेड फटा है जिसकी चपेट में आने से 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मॉकड्रिल के दौरान हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया है। मॉकड्रिल SAF की 25वीं बटालियन में हो रही थी तभी ये हादसा हुआ है। पुलिस मुख्यालय ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
bhopal news

मॉकड्रिल में फटा ग्रेनेड

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों के बाद लगातार मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत 25वीं बटालियन में भी मॉकड्रिल की जा रही थी तभी ग्रेनेड फट गया और ग्रेनेड की चपेट में आने से प्रधान आरक्षक विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

महिला पटवारी मांग रही थी 36 हजार रूपये रिश्वत, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई


आखिर कैसे हुई चूक ?

मॉकड्रिल के दौरान हुआ ये हादसा एक बड़ी चूक है और इसकी जांच के लिए पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है। हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी जो जांच करेगी कि मॉकड्रिल के दौरान इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। जांच के बाद जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में मॉकड्रिल के दौरान बड़ा हादसा, ग्रेनेड फटने से 2 पुलिसकर्मी गंभीर घायल..

ट्रेंडिंग वीडियो