scriptनगर निगम में अब नहीं ‘झुकेंगे’ महापौर-पार्षद, अपग्रेड होगा सिस्टम | mp news now mayor and Councilors will no longer have to 'bow down' Municipal Corporation system will be upgraded | Patrika News
भोपाल

नगर निगम में अब नहीं ‘झुकेंगे’ महापौर-पार्षद, अपग्रेड होगा सिस्टम

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नगर निगम में नया सिस्टम अपग्रेड किया जाएगा। इसमें अब महापौर, एमआईसी और पार्षदों को माइक पर बोलने के लिए झुकना नहीं पड़ेगा।

भोपालJul 23, 2025 / 12:06 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नगर निगम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मीटिंग हॉल में महापौर, एमआईसी और पार्षदों को अब झुकना नहीं पड़ेगा। गुरुवार को होने वाली बैठक से पहले साउंड सिस्टम को अपग्रेड किया गया है।

दरअसल, नगर निगम के मीटिंग हाल में लगे साउंड सिस्टम में बीच मीटिंग में कई बार रूकावटों का सामना करना पड़ता था। इसके चलते साउंड सिस्टम को ठीक कराया गया है। महापौर, एमआईसी और पार्षदों की टेबल पर लगे माइक की लंबाई को बढ़ाया गया है।

नाम बदलने के आएंगे प्रस्ताव

नगर निगम परिषद की बैठक में अशोका गार्डन का नाम ‘राम बाग’ और विवेकानंद पार्क के पास वाले तिराहे का नाम विवेकानंद चौक किया जाएगा। एमआईसी के द्वारा प्रस्ताव में पास कर दिए हैं।

सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी

विपक्ष के द्वारा सत्तापक्ष यानी शहर सरकार को घेरने की प्लानिंग तैयार की जा रही है। गुरुवार को परिषद बैठक में सड़क, पानी जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बुधवार की शाम भाजपा पार्षद दल की बैठक आयोजित की गई है।

कई विकास कार्यों को मिलेगी मंजूरी

नगर निगम की परिषद बैठक 24 जुलाई सुबह 11 बजे से आईएसबीटी स्थित नगर निगम में होगी। एजेंडा के अनुसार, बीयू में 4.45 करोड़ रुपए से कुंड बनाया जाएगा। जिसमें शेड, मॉनिटरिंग टॉवर, रिटेनिंग वॉल, पॉथ-वे सहित अन्य निर्माण होगा। ऐसे ही नीलबड़, संजीव नगर, प्रेमपुरा और मालीखेड़ा में कुंड बनाए जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / नगर निगम में अब नहीं ‘झुकेंगे’ महापौर-पार्षद, अपग्रेड होगा सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो