नाम बदलने के आएंगे प्रस्ताव
नगर निगम परिषद की बैठक में अशोका गार्डन का नाम ‘राम बाग’ और विवेकानंद पार्क के पास वाले तिराहे का नाम विवेकानंद चौक किया जाएगा। एमआईसी के द्वारा प्रस्ताव में पास कर दिए हैं।
सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी
विपक्ष के द्वारा सत्तापक्ष यानी शहर सरकार को घेरने की प्लानिंग तैयार की जा रही है। गुरुवार को परिषद बैठक में सड़क, पानी जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बुधवार की शाम भाजपा पार्षद दल की बैठक आयोजित की गई है।
कई विकास कार्यों को मिलेगी मंजूरी
नगर निगम की परिषद बैठक 24 जुलाई सुबह 11 बजे से आईएसबीटी स्थित नगर निगम में होगी। एजेंडा के अनुसार, बीयू में 4.45 करोड़ रुपए से कुंड बनाया जाएगा। जिसमें शेड, मॉनिटरिंग टॉवर, रिटेनिंग वॉल, पॉथ-वे सहित अन्य निर्माण होगा। ऐसे ही नीलबड़, संजीव नगर, प्रेमपुरा और मालीखेड़ा में कुंड बनाए जाएंगे।