scriptसीएम डॉ मोहन यादव ने एमिरेट्स एयरलाइंस के चेयरमैन से की मुलाकात | mp news CM Dr. Mohan Yadav met with Chairman of Emirates Airlines | Patrika News
भोपाल

सीएम डॉ मोहन यादव ने एमिरेट्स एयरलाइंस के चेयरमैन से की मुलाकात

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य में निवेश के लिए दुबई में कई उद्योगपतियों से मुलाकात की।

भोपालJul 14, 2025 / 08:47 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- Chief Minister, MP
‘X’ Account

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विदेश दौरे पर हैं। दुबई यात्रा के दौरान एमिरेट्स एयरलाइंस और दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम के साथ महत्तपूर्ण बैठक हुई। जिसमें एमपी और यूएई के बीच उड्डयन सेवाओं के सुदृढ़ करने के लिए चर्चा हुई।



एंबुलेंस फ्लाइट सेक्टर में अच्छी संभावना- सीएम डॉ मोहन यादव


सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि एयर एंबुलेंस फ्लाइट सेक्टर में अच्छी संभावना है। पीएम नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में मध्यप्रदेश एविएशन के क्षेत्र में जो काम कर रहा है। उसमें दुबई सहयोग देने के लिए तैयार है।

सीएम मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एयर एंबुलेंस फ्लाइट सेक्टर में अच्छी संभानाएँ है। मध्यप्रदेश एविएशन में जो काम कर रहा है दुबई उसमें सहयोग करने के लिए तैयार है। हमारी सरकार विदेश में कैसे आसानी से व्यापार करे, सरकार किन-किन क्षेत्रों में व्यापार कर सकती है, उस पर गहन विचार-विमर्श हुआ। मध्यप्रदेश में खदानें भी हैं, उद्योग भी हैं, फूड पार्क भी हैं। निवेशकों से अलग-अलग सेक्टर को लेकर चर्चा की। वन-टू-वन बैठक में भी निवेशकों से अच्छी और सकारात्मक बात की है। बैठकों के दौरान वेलनेस, हेल्थ, एनर्जी, सर्विस सेक्टर में अच्छे सुझाव मिले। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दुबई के निवेशकों ने मध्यप्रदेश में गोल्ड एवं डायमंड माइनिंग सहित कई सेक्टर में निवेश करने की रुचि दिखाई।


कार्गो के प्रस्ताव पर बनी सहमति


बैठक में इंदौर और भोपाल शहरों से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरु करने के लिए चर्चा हुई। एमपी में क्षेत्रीय कार्गो हब स्थापित करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। एविएशन ट्रेनिंग और मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल इंफ्रास्ट्रक्चर में संयुक्त निवेश और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
सीएम ने संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ायोदी से भेंट कर भारत–यूएई समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) और I2U2 सहयोग के तहत मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। साथ ही टेक्सटाइल मर्चेंट्स ग्रुप (TEXMAS) का निरीक्षण किया तथा ग्रुप के पदाधिकारियों के साथ बैठक में मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा की।

Hindi News / Bhopal / सीएम डॉ मोहन यादव ने एमिरेट्स एयरलाइंस के चेयरमैन से की मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो