scriptएमपी के नए जिलों में सरकारी जमीन पर बनेंगे भाजपा कार्यालय, कैबिनेट में मिली मंजूरी | mp news BJP offices to be built on government land in new districts of MP approved by Cabinet | Patrika News
भोपाल

एमपी के नए जिलों में सरकारी जमीन पर बनेंगे भाजपा कार्यालय, कैबिनेट में मिली मंजूरी

MP News: मोहन सरकार की कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई है।

भोपालAug 05, 2025 / 04:48 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- जनसंपर्क मध्यप्रदेश

MP News: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट में कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। जिसमें मऊगंज और पांढुर्णा में सरकारी जमीन पर भाजपा कार्यालय बनाए जाएंगे। सरकारी जमीन दिए जाने के राजस्व विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

दरअसल, मंगलवार को विधानसभा परिसर में मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कई फैसलों पर मुहर लगाई गई। बैठक में सात पुलिस कर्मचारियों और पेंशन से संबंधित मामलों में चर्चा की गई। फिर प्रस्ताव के मुताबिक फैसले को मंजूरी देने का फैसला किया गया।

रांझी में अस्पताल के लिए 5 एकड़ जमीन देने का फैसला

मोहन सरकार की कैबिनेट में जबलपुर के रांझी तहसील में 100 बिस्तर वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल के लिए 5 एकड़ जमीन देने का फैसला किया गया है। साथ ही मुरैना में 600 मेगावाट बिजली उत्पादन व भंडारण मामले में सरकार की ओर से गारंटी दिए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

खबर अपडेट की जा रही है…

Hindi News / Bhopal / एमपी के नए जिलों में सरकारी जमीन पर बनेंगे भाजपा कार्यालय, कैबिनेट में मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो