एमपी के सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को 5 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिए। मुख्य सचिव अनुराग जैन द्वारा जारी किए आदेश के अनुसार अभिलाष मिश्रा को उज्जैन नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है। वे 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अभी इंदौर के अपर आयुक्त हैं।
विवेक पोरवाल तकनीकी शिक्षा और कौशल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त
प्रमुख सचिव मनीष सिंह को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग का प्रमुख सचिव का दायित्व दिया है। इसके अलावा उन्हें प्रमुख सचिव खेल और युवक कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। उनके कार्यभार संभालने के बाद मनु श्रीवास्तव खेल और युवक कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे। जबकि राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल तकनीकी शिक्षा और कौशल व रोजगार विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री के उप सचिव संदीप केरकेट्टा को बीज और फार्म विकास निगम का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जीवी रश्मि के कार्यभार संभालने के बाद रश्मि अरुण शमी महिला और बाल विकास विभाग के दायित्व से मुक्त होंगी।