scriptफिर विवादों में घिरे भाजपा विधायक, बोले- मुस्लिमों की वजह से सांसद हारे विधायकी का चुनाव… | mp news BJP MLA narendra prajapati Caught in Controversy Again Said MP Lost Assembly Election Because of Muslims | Patrika News
भोपाल

फिर विवादों में घिरे भाजपा विधायक, बोले- मुस्लिमों की वजह से सांसद हारे विधायकी का चुनाव…

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति एक बार फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं।

भोपालAug 05, 2025 / 03:38 pm

Himanshu Singh

play icon image
MP News: मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं का विवादों से नाता टूटने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई विधायक, सांसद या पार्टी का कार्यकर्ता विवादास्पद बयान बाजी करता रहता है। इसी बीच रीवा से मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह मुस्लिम समुदाय पर भाजपा को वोट न देने का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इससे पहले भी नरेंद्र प्रजापति अपने बयानों के कारण विवादों में रह चुके हैं।

फिर विवादों में भाजपा विधायक

मुस्लिम शख्स भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति से कहता है कि सब करने के बावजूद मुझे दोषी माना जा रहा है। हमने अपना ईमान धर्म बेचकर मदद की। इसके बावजूद आप दोषी मान रहे हैं। ये हम दिल से बोल रहे हैं। इस पर विधायक नरेंद्र प्रजापति कहते हैं कि गणेश सिंह सतना का चुनाव सिर्फ नजीराबाद की वजह से हारे चुनाव। तभी शख्स बोला- हां हारे होंगे। विधायक कहते हैं कि वहां नजीराबाद में सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम हैं। अगर कोई मुसलमान वोट देता है तो भाजपा को तो राजेंद्र शुक्ला वोट पाते हैं।

‘दिव्यराज सिंह को राजा मानकर वोट करते हैं मुस्लिम’

मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि दिव्यराज सिंह को राजा मानकर वोट दिया जाता है। और दादा भाई देवतालाब के मुस्लिम वोट नहीं, मनगवां के मुस्लिम वोट पाते हैं। इस पर शख्स कहता है कि ये बताइए जब आपके जैसे विधायक वोट देने के बाद ऐसा कहेंगे कि नहीं दिया। तो मजबूरी में करेंगे क्या। विधायक कहते हैं कि जीतने के तीन साल बाद ये बता रहे हैं कि इन्होंने वोट दिया है।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, पार्टी आलाकमान की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Hindi News / Bhopal / फिर विवादों में घिरे भाजपा विधायक, बोले- मुस्लिमों की वजह से सांसद हारे विधायकी का चुनाव…

ट्रेंडिंग वीडियो