क्या बोले पीडब्ल्यूडी मंत्री
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि ब्रिज 90 डिग्री नहीं 119 डिग्री है। जांच रिपोर्ट आ गई है। इस मामले में हमने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। ऐसा नहीं है कि ऐसी कार्रवाई करके हम संतुष्ट हैं, आने वाले समय में इसकी पुर्नवृत्ति ना हो। इस मामले में जो भी दोषी अधिकारी थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी है, उसका बेहतर तरीके से परीक्षण किया जा रहा है।
पीडब्ल्यूडी उठाएगा खर्च
आगे राकेश सिंह ने कहा कि रेलवे के साथ तालमेल बनाया जा रहा है। रेलवे से बातचीत करके ब्रिज को सुधारा जा रहा है। ऐसा डिजाइन बनाएंगे की कोई दिक्कत ना आए। हाई लेवल कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ब्रिज में बदलाव किया जाएगा। ब्रिज को सुधारने के लिए जो भी जरूरी है। वो कदम उठाए जाएंगे। निर्माण का खर्चा पीडब्ल्यूडी की तरफ से किया जाएगा।