scriptमंत्री जी का बड़ा दावा! भोपाल का ब्रिज 90 डिग्री नहीं, बल्कि…डिग्री | mp news Big claim by the minister Bhopal bridge is not 90 degrees it is 119 degrees | Patrika News
भोपाल

मंत्री जी का बड़ा दावा! भोपाल का ब्रिज 90 डिग्री नहीं, बल्कि…डिग्री

MP News: मध्यप्रदेश की 90 डिग्री वाले ब्रिज पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने दावा किया है कि ऐशबाग वाला ब्रिज 119 डिग्री है।

भोपालJul 01, 2025 / 05:06 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- ANI


MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के 90 डिग्री वाले ब्रिज को लेकर पूरे देशभर में जमकर चर्चाएं हो रही हैं। सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स बनाए गए। मामला संज्ञान में लेते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया था। अब एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने दावा किया है कि ब्रिज की जांच रिपोर्ट आ गई है। ब्रिज 90 डिग्री नहीं 119 डिग्री है।



क्या बोले पीडब्ल्यूडी मंत्री



पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि ब्रिज 90 डिग्री नहीं 119 डिग्री है। जांच रिपोर्ट आ गई है। इस मामले में हमने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। ऐसा नहीं है कि ऐसी कार्रवाई करके हम संतुष्ट हैं, आने वाले समय में इसकी पुर्नवृत्ति ना हो। इस मामले में जो भी दोषी अधिकारी थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी है, उसका बेहतर तरीके से परीक्षण किया जा रहा है।



पीडब्ल्यूडी उठाएगा खर्च


आगे राकेश सिंह ने कहा कि रेलवे के साथ तालमेल बनाया जा रहा है। रेलवे से बातचीत करके ब्रिज को सुधारा जा रहा है। ऐसा डिजाइन बनाएंगे की कोई दिक्कत ना आए। हाई लेवल कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ब्रिज में बदलाव किया जाएगा। ब्रिज को सुधारने के लिए जो भी जरूरी है। वो कदम उठाए जाएंगे। निर्माण का खर्चा पीडब्ल्यूडी की तरफ से किया जाएगा।
दरअसल, ये ब्रिज चर्चाओं में इसलिए आया था क्योंकि इसमें बिल्कुल अचानक मोड़ था। जिस पर जमकर सियासत हुई थी। मामले तूल पकड़ने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के 8 इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही दो सीई सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और रिटायर्ड एसई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Hindi News / Bhopal / मंत्री जी का बड़ा दावा! भोपाल का ब्रिज 90 डिग्री नहीं, बल्कि…डिग्री

ट्रेंडिंग वीडियो