scriptमौसम विभाग की चेतावनी, एमपी में लौट रहा मानसून, करेगा धमाकेदार एंट्री | Monsoon Will Be Return in two days in MP Heavy Rain Alert issue | Patrika News
भोपाल

मौसम विभाग की चेतावनी, एमपी में लौट रहा मानसून, करेगा धमाकेदार एंट्री

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश से भले ही राहत है, लेकिन लोग गर्मी और उमस से परेशान भी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 10 साल में ऐसा पहली बार है कि अगस्त का पहला पखवाड़ा सूखा ही बीत गया, लेकिन एक-दिन मैं मानसून एक बार फिर धमाकेदार री-एंट्री करने वाला है।

भोपालAug 13, 2025 / 11:21 am

Sanjana Kumar

MP Weather Update Heavy Rain Alert in Two Days Monsoon Update in MP(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP weather update: इस बार अगस्त माह में बारिश का दौर थमा हुआ है। अगस्त माह में 11 दिन में बैरागढ़ में मात्र एक मिमी बारिश हुई है, वहीं अरेरा हिल्स में 15.6 मिमी बारिश हुई। जबकि पिछले साल पहले पखवाड़े में ही 300 मिमी से अधिक बारिश हो गई थी। हालांकि 13 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। अगस्त के पहले पखवाड़े में भले ही बारिश न हुई हो, लेकिन जुलाई में लगातार झमाझम बारिश के चलते अगस्त माह का कोटा भी आधे से ज्यादा पूरा हो गया था। लेकिन मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी करते हुए अगस्त के अगले 15 दिन में मानसून की धमाकेदार एंट्री की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान एमपी में कहीं भारी तो कहीं तेज बारिश का दौर चलेगा।

बादलों के कारण दो डिग्री गिरा पारा

राजधानी में सोमवार को मौसम का मिजाज नरम रहा। दिनभर शहर में बादल छाए रहे। इसके कारण अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री तक गिरावट हो गई और तेज उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली। शहर में अधिकतम तापमान 29.6 और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया। एक अगस्त के बाद अधिकतम तापमान 30 डिग्री के नीचे पहुंचा है। पिछले साल भदभदा के गेट 2 अगस्त को खुल गए थे, लेकिन इस बार बड़े तालाब को फुल टैंक लेवल तक पहुंचने के लिए लगभग ढाई फीट पानी की जरूरत है।

एक-दो दिन में बारिश के आसार

मौसम विशेषज्ञ पीके साहा का कहना है कि अब तक मानसून ट्रफ लगातार ऊपरी हिस्से में बनी थी, इसलिए बारिश की गतिविधियों में कमी आई थी, जबकि अब सिस्टम एक्टिव होने लगे हैं और मानसून ट्रफ भी नीचे की ओर खिसकने लगी है। इसके कारण मौसम में बदलाव आ रहा है। अभी पश्चिमोत्तर उप्र की ओर एक ऊपरी हवा का चक्रवात है, साथ ही कच्छ और निकटवर्ती क्षेत्रों में भी ऊपरी हवा का चक्रवात है। इसके कारण नमी आ रही है। इसके साथ ही 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बनने की संभावना है। जिसके बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसूून की एंट्री होगी और वह भी धमाकेदार।

10 साल में अगस्त में कितनी बारिश

साल – अगस्त में बारिश (मिमी में)

2024 498.1

2023 – 111.1

2022 – 768.3

2021 – 235.6

2020 – 615.5

2019 – 389.7

2018 – 264.5
2017 – 126

2016 – 531.7

2015 – 768.3

Hindi News / Bhopal / मौसम विभाग की चेतावनी, एमपी में लौट रहा मानसून, करेगा धमाकेदार एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो