scriptMonsoon Update: 3 अगस्त तक भयंकर बारिश की चेतावनी, 12 जिलों में बाढ़ का खतरा | monsoon update mp weather very heavy rain warning flood alert water curfew | Patrika News
भोपाल

Monsoon Update: 3 अगस्त तक भयंकर बारिश की चेतावनी, 12 जिलों में बाढ़ का खतरा

MP Weather: भोपाल प्रदेश में तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखण्ड और मध्य क्षेत्र में जल कर्फ्यू जैसे हालात हैं। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश का दौर 3 अगस्त तक चलने वाला है। (Monsoon Update)

भोपालJul 31, 2025 / 08:30 am

Akash Dewani

monsoon update mp weather very heavy rain warning flood alert water curfew (Patrika.com)

monsoon update mp weather very heavy rain warning flood alert water curfew
(Patrika.com)

Monsoon Update: प्रदेश में तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखण्ड और मध्य क्षेत्र में जल कर्फ्यू जैसे हालात हैं। बुधवार सुबह तक कई हिस्सों में बारिश हुई। इसके बाद जैसे-जैसे सिस्टम आगे बढ़ा तीव्रता कम होती गई। गुना में सुबह 8.30 बजे तक 12 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। (MP Weather)
रायसेन श्योपुर में 6-6 इंच, शिवपुरी में 4 इंच और भोपाल में 4.75 इंच पानी गिरा। जनजीवन प्रभावित है। वहीँ, मौसम विभाग ने चेतावनी दी हैं कि भारी बारिश का दौर अभी 3 अगस्त तक चलने वाला है। गुरूवार को 9 जिलों में तेज बरसात और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। (MP Weather)

अभी और उत्पात मचाएगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी से निकलकर सतना तक फैली मानसून ट्रफ लाइन और उत्तर-पश्चिमी बना लो प्रेशर एरिया बारिश को और ज्यादा तेज और बढ़ा रहा है। इसके अलावा, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक और ट्रफ लाइन ने मौसम को और उग्र बना दिया है। इसी कारण 4 दिन तक और बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं लग रहे है। (MP Weather)

इन जगहों में बाढ़ और भारी बारिश का अलर्ट

रेड अलर्ट- गुना और श्योपुर में भयंकर भारी बारिश की चेतावनी। यहां सभी नदियां उफान पर है और बाढ़ जैसे हालत बन सकते है। प्रशासन को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।
ऑरेंज अलर्ट- विदिशा, राजगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, सागर, और दमोह में अति भारी बारिश का अलर्ट है।

येलो अलर्ट- भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, दतिया, भिंड, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, और मैहर।

8 जिलों से 2900 लोग रेस्क्यू, मैदान में सेना

बुधवार को हुई बारिश के कारण विदिशा-रायसेन, गुना, अशोकनगर शिवपुरी, सागर, दमोह, छतरपुर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। सभी 8 जिलों में फंसे 2900 लोगों को बचाया गया। शिवपुरी में सिंध नदी उफान पर आ गई और कोलारस, लुकवासा, बदरवास के 12 गांवों में 300 लोग फंस गए। सेना ने मोर्चा संभाला। (MP Weather)
गुना-अशोकनगर में सेना तैयार है। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ भी आ गई। करीब 200 लोगों को निकाला गया है। एक युवक की हार्ट अटैक से मौत के बाद उसका शव कोलारस लाया गया। रेस्क्यू के लिए सेना का हेलीकॉप्टर बुलाया गया, लेकिन मौसम खराब होने के कारण नहीं आ सका। माताटीला बांध से छोड़ा जाएगा 3.60 लाख क्यूसेक पानी, बेतवा रिसॉर्ट खाली कराया गया। (MP Weather)

Hindi News / Bhopal / Monsoon Update: 3 अगस्त तक भयंकर बारिश की चेतावनी, 12 जिलों में बाढ़ का खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो