scriptआज से बदले कई नियम, एटीएम से पैसे निकालना हुआ महंगा, रेल यात्रा का खर्च बढ़ा | Many rules changed from today 1 July ATM withdrawals Train Travel Expensive other in MP | Patrika News
भोपाल

आज से बदले कई नियम, एटीएम से पैसे निकालना हुआ महंगा, रेल यात्रा का खर्च बढ़ा

MP News: ट्रेन में सफर से लेकर, कई बैंकिंग सुविधाएं तक आज से महंगी, आरबीआई ने बदले हैं कई नियम, वहीं मध्यप्रदेश में टाइगर सफारी का मजा आज से नहीं ले सकेंगे टूरिस्ट, नहीं करवा सकेंगे प्रॉपर्टी से जुड़े काम, कॉमर्शियल सिलेंडर का यूज करने वालों को आज से राहत, जानें आमजन के लिए आज से क्या-क्या बदला

भोपालJul 01, 2025 / 08:57 am

Sanjana Kumar

banking Railway now Expensive From Today in MP

banking Railway now Expensive From Today in know other Changes in MP

MP News: जुलाई का महीना शुरू हो गया है। आज से भारतीय रेलवे से लेकर, बैंकिंग क्षेत्र में कई सुविधाएं महंगी हुई हैं, तो आरबीआई ने कई नियम बदल दिए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में भी टाइगर रिजर्व आज से बंद कर दिए गए हैं। मानसून सीजन में अब बफर जोन में ही कर सकेंगे जंगल की सैर। आज से ना रेत खनन किया जा सकेगा ना ही संपदा 1.0 से जुड़े कार्य नहीं करवा सकेंगे। यहां जानें आपके लिए आज से और क्या-क्या बदल गया है….

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी

रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग के तरीके में एक जुलाई से बदलाव करने जा रहा है। आइआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करते समय ओटीपी आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा। जब तक आप इस ओटीपी को सत्यापित नहीं करेंगे, तब तक टिकट बुकिंग पूरी नहीं मानी जाएगी।

पैन बनवाने के लिए आधार जरूरी

आधार कार्ड के बिना नया पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया गया है। आपके पास पहले से पैन व आधार दोनों हैं, तो इन्हें लिंक करना भी जरूरी है। इसके लिए 31 दिसबर, 2025 तक का समय दिया गया है।

रेलवे ने नॉन-एसी और एसी का किराया बढ़ाया

ट्रेन के नॉन-एसी कोच के लिए किराया एक पैसे प्रति किमी व एसी क्लास के लिए दो पैसे प्रति किमी बढ़ेगा। 500 किमी तक लोकल व सामान्य सेकेंड क्लास के किराए में बदलाव नहीं होगा। 500 किमी से ज्यादा की सेकेंड क्लास यात्रा पर सिर्फ 0.5 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी होगी।

क्रेडिट कार्ड और वॉलेट पर नया चार्ज

एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर चार्ज लगाए हैं। गेमिंग ऐप्स पर माह में 10,000 रुपए से ज्यादा खर्च करने पर 1त्न शुल्क लगेगा। यही शुल्क वॉलेट्स में 10,000 रुपए से ज्यादा लोड करने देना होगा। बिल पेमेंट 50,000 रुपए से ज्यादा हुआ तो वहां भी अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

क्रेडिट कार्ड भुगतान का नियम बदला

आरबीआइ ने क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के नियमों में बदलाव किया है। अब सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान भारत बिल पेमेंट सिस्टम से ही हो सकेगा। इससे फोनपे, क्रेड जैसे प्लेटफॉर्म प्रभावित होंगे, क्योंकि बीबीपीएस पर फिलहाल 8 बैंकों ने यह सुविधा शुरू की है।

एटीएम से रकम की निकासी महंगी होगी

आइसीआइसीआइ बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है। अब आइसीआइसीआइ के ग्राहक किसी अन्य बैंक के एटीएम से माह में तीन बार से अधिक पैसे निकालते हैं, तो हर अतिरिक्त वित्तीय लेन-देन पर 23 रुपए व गैर वित्तीय लेन-देन पर 8.50 रुपए का शुल्क लगेगा।

मध्य प्रदेश में नहीं कर सकेंगे ये काम

1.संपदा 1.0 से अब नहीं होंगे कार्य

संपदा 1.0 को 1 जुलाई से पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इससे रजिस्ट्रियां तो 1 अप्रेल से ही बंद कर दी गई थी। अब पंजीयन और स्टाम्प निकालने आदि संबंधी सभी काम केवल संपदा-2.0 के माध्यम से ही होंगे।
2.कमर्शियल गैस सिलेंडर 58 रुपए सस्ता

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक जुलाई से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम 58 रुपए कम कर दिए हैं। अब 19 किलो वाला सिलेंडर 1670 रुपए में मिलेगा। घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम 858.50 रुपए ही रहेंगे।
टाइगर रिजर्व में सफारी तीन माह बाद

प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और चीतों के घर कूनो में एक जुलाई से सफारी बंद रहेगी। कुछ रिजर्व के बफर जोन में ही पर्यटक सैर-सपाटा कर सकेंगे। ये पार्क पर्यटन के लिए १ अक्टूबर से दोबारा खुलेंगे।

Hindi News / Bhopal / आज से बदले कई नियम, एटीएम से पैसे निकालना हुआ महंगा, रेल यात्रा का खर्च बढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो