साध्वी प्रज्ञा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- भगवा आतंकवाद और हिन्दू आतंकवाद के जन्मदाता कांग्रेस समेत सभी विधर्मियों का मुंह हुआ काला..भगवा ,हिंदुत्व और सनातन की विजय पर समस्त सनातनियों और देशभक्तों का हुआ बोलबाला बहुत-बहुत बधाई, जय हिन्दूराष्ट्र, जय श्री राम।
साध्वी ने कहा
आपको बता दें कि बीते दिनों कोर्ट में इस मामले को लेकर जब फैसला सुनाया गया, उस दौरान साध्वी प्रज्ञा समेत सभी 7 आरोपी कोर्ट में रूम में मौजूद थे। उस दौरान साध्वी प्रज्ञा ने कोर्ट में अपनी बात रखते हुए कहा था। उन्हें 13 दिन टॉर्चर किया गया। यही नहीं 17 साल उन्होंने संघर्ष किया, इतना अपान सहा। एक साध्वी को आतंकवादी बना दिया गया। ठाकुर ने ये भी कहा कि, ‘भगवा को कलंकित किया गया। आप के फैसले खुश हुई जो आपने मेरे दर्द को समझा। ये केस मैंने नहीं जीता, ये भगवा की जीत है। हिंदुत्व की विजय है। मेरा जीवन सार्थक हुआ।’ बाद में उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने हिंदू आतंकवाद कहा, भगवा आतंकवाद कहा, उन्हें दंड मिलेगा।