scriptकलेक्टर का निर्देश, रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए बनेगा ‘लेफ्ट टर्न’, 16 ब्लैक स्पॉट चिन्हित | Late turns will be developed to prevent accidents on the road | Patrika News
भोपाल

कलेक्टर का निर्देश, रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए बनेगा ‘लेफ्ट टर्न’, 16 ब्लैक स्पॉट चिन्हित

MP News: जिले में कुल 16 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं, इनमें से पर्यावास भवन के पास व कंट्रोल रूम के पास सुधार से दुर्घटना नहीं हुई। इन्हें सूची से बाहर करेंगे।

भोपालJul 29, 2025 / 11:47 am

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: एमपी के भोपाल शहर में प्रकाश तरुण पुष्कर के पास लिंक रोड पर दुर्घटना की स्थिति रोकने के लिए लेफ्ट टर्न विकसित किया जाएगा। इसी तरह हाल में जिस बाणगंगा चौराहे पर बस ने महिला डॉक्टर को कुचला था, उसे नए सिरे से डिजाइन किया जाएगा। जिले के ब्लैक स्पॉट का मुआयना कर यहां सुधार कराने के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने निर्देश दिए।

16 ब्लैक स्पॉट, दो को हटाएंगे

जिले में कुल 16 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं, इनमें से पर्यावास भवन के पास व कंट्रोल रूम के पास सुधार से दुर्घटना नहीं हुई। इन्हें सूची से बाहर करेंगे। निरीक्षण में जिले से जुड़े प्रशासन, पुलिस, ट्रैफिक, नगर निगम के अफसरों के साथ पूरे शहर में निरीक्षण किया। वे इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कोर्ट चौराहा, सात नंबर चौराहा, 1250 चौराहा, प्लैटिनम प्लाजा, 11 मील सहित प्रमुख चौराहों का मौका-मुआयना कर वस्तुस्थिति देखी गयी। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एडीएम अंकुर मेश्राम, एसीपी ट्रैफिक बीएस कोल व अन्य अफसर उपस्थित थे।

इसलिए किया निरीक्षण

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह सिंह ने कहा कि शहरवासियों को सुरक्षित एवं निर्बाध यातायात सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स, लेफ्ट टर्न तथा ट्रैफिक सिग्नल्स पर आवश्यक संरचनात्मक सुधार एवं यातायात अनुशासन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। गौरतलब है कि शहर के ब्लैक स्पॉट को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टीम एक अगस्त से तीन अगस्त तक यहां निरीक्षण करेगी।

ये निर्देश दिए

-चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स, लेफ्ट टर्न तथा ट्रैफिक सिग्नल्स पर आवश्यक संरचनात्मक सुधार एवं यातायात अनुशासन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।

-ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को समन्वयपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।
-यातायात प्रबंधन में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

-शहर के प्रत्येक चौराहे पर अनिवार्य रूप से ट्रैफिक सिग्नल हों।

-चौराहों और तिराहों व मार्गों का उन्नयन करें।
-लेफ्ट टर्न का निर्माण हो, डिवाइडर, रोड मार्किंग समेत जेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन बनाएं।

-रोड साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर और रबल स्ट्रिप्स बनाएं।

Hindi News / Bhopal / कलेक्टर का निर्देश, रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए बनेगा ‘लेफ्ट टर्न’, 16 ब्लैक स्पॉट चिन्हित

ट्रेंडिंग वीडियो