scriptLadli Behna Yojana: अब 10 तारिख को नहीं मिलेंगे लाड़ली बहनों को 1250 रूपए! | Ladli Behna Yojana Big update, womens will not get 1250 rupees on 10 may | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: अब 10 तारिख को नहीं मिलेंगे लाड़ली बहनों को 1250 रूपए!

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना तहत महिने की 10 तारीख को पात्र लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपए ट्रांसफर किए जाते हैं। आज 10 मई है लेकिन सरकार की ओर से इसे लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गई है।

भोपालMay 10, 2025 / 11:28 am

Avantika Pandey

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: मई का महिना शुरू हो गया है और इसके साथ ही प्रदेश की लाखो लाड़ली बहनों की निगाहें हर महिने मिलने वाली लाड़ली बहना योजना पर टिकी हुई हैं। योजना के तहत महिने की 10 तारीख को पात्र लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपए ट्रांसफर किए जाते हैं। आज 10 मई है लेकिन सरकार की ओर से इसे लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मोहन सरकार अब किस्त जारी करने की तारिख में बदलाव करने वाली है।
हालांकि कई बार विशेष त्यौहारों या आयोजन के चलते इसकी तारिखों में बदलाव देखने को मिलता है। लेकिन अप्रैल में भी 23वीं किस्त(Ladli Behna Yojana) 10 की जगह 16 तारिख को भेजी गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, किस्त जारी करने की नई तारिखें 10 से 15 के बीच हो सकती हैं।
ये भी पढें – Ladli Behna Yojana: मई में कब जारी होगी 24वीं किस्त, बदलेगी तारीख!

मई में कब जारी होगी 24वीं किस्त?

इस महिने प्रदेश की पात्र लाड़ली बहनों को योजना की 24वीं किस्त(Ladli Behna Yojana 24th Installment) ट्रांसफर की जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार 15 मई तक योजना के तहत मिलने वाले 1250 रूपए महिलाओं के खाते में भेत सकती है। हालांकि मोहन सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारीक सूचना जारी नहीं कि गई है।

ये है पात्रता की जरूरी शर्तें

  • मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी
  • विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता
  • 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी महिलाएं
  • किसी भी वर्ग की महिलाएं ले सकती हैं लाभ
  • स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो
  • जिनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि हो

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: अब 10 तारिख को नहीं मिलेंगे लाड़ली बहनों को 1250 रूपए!

ट्रेंडिंग वीडियो