मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिला और बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को वर्किंग वूमेन के लिए हॉस्टल बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश के सभी शहरों में हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। सीएम ने उन औद्योगिक क्षेत्रों में मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित सखी-निवास सुविधा का विस्तार करने को कहा जहां महिला कर्मचारी ज्यादा हैं।
महिलाओं व बच्चों के पोषण पर नया प्लान
मंत्रालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभागीय अफसरों को महिलाओं व बच्चों के पोषण पर नया प्लान बनाने को भी कहा। इसके लिए एक माह का समय तय किया गया है।
लाड़ली बहना योजना में नए नाम जोड़ने पर चर्चा नहीं
महिला और बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में लाड़ली बहना योजना में नए नाम जोड़ने का मुद्दा भी आया। हालांकि इस पर चर्चा नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर बाद में निर्णय लेने की बात कही। समीक्षा बैठक में चर्चा नहीं हो पाने के कारण लाड़ली बहना योजना में नए नाम जोड़ने का काम चालू होने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है।