scriptLadli Behna Yojana – लाड़ली बहना योजना में कब जुड़ेंगे नए नाम, सामने आया बड़ा अपडेट | Issue of adding new names in Ladli Behna Yojana postponed again | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहना योजना में कब जुड़ेंगे नए नाम, सामने आया बड़ा अपडेट

Ladli Behna Yojana- महिला और बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में लाड़ली बहना योजना में नए नाम जोड़ने के मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

भोपालMay 07, 2025 / 09:08 pm

deepak deewan

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana- मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं को हर माह सरकार 1250 रुपए दे रही है। प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख युवतियों, महिलाओं को यह लाभ मिल रहा है। योजना के करीब 2 साल की अ​वधि में विभिन्न कारणों से 2 लाख से ज्यादा महिलाओं के नाम कट चुके हैं। योजना के अंतर्गत नए नाम जोड़ने की मांग उठती रहती है पर यह काम कब होगा, इस बारे में अभी कुछ तय नहीं किया गया है। महिला और बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में लाड़ली बहना योजना में नए नाम जोड़ने के मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। फिलहाल ये मुद्दा टल गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिला और बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को वर्किंग वूमेन के लिए हॉस्टल बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश के सभी शहरों में हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। सीएम ने उन औद्योगिक क्षेत्रों में मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित सखी-निवास सुविधा का विस्तार करने को कहा जहां महिला कर्मचारी ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें

तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत

यह भी पढ़ें

डॉ. मोहन यादव को क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान


महिलाओं व बच्चों के पोषण पर नया प्लान

मंत्रालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभागीय अ​फसरों को महिलाओं व बच्चों के पोषण पर नया प्लान बनाने को भी कहा। इसके लिए एक माह का समय तय किया गया है।

लाड़ली बहना योजना में नए नाम जोड़ने पर चर्चा नहीं

महिला और बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में लाड़ली बहना योजना में नए नाम जोड़ने का मुद्दा भी आया। हालांकि इस पर चर्चा नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर बाद में निर्णय लेने की बात कही। समीक्षा बैठक में चर्चा नहीं हो पाने के कारण लाड़ली बहना योजना में नए नाम जोड़ने का काम चालू होने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहना योजना में कब जुड़ेंगे नए नाम, सामने आया बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो