सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष भी रहे, संघ की पृष्ठभूमि
हेमंत खंडेलवाल कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे। उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल बीजेपी के पुराने नेताओं में थे। वे बैतूल लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे। पिता के निधन के बाद बीजेपी ने उनके बेटे हेमंत खंडेलवाल को लोकसभा का उपचुनाव लड़ाया जिसमें जीतकर वे सांसद बन गए। बाद में वे बैतूल विधानसभा से विधायक चुने गए।2 सितंबर 1964 को उत्तरप्रदेश के मथुरा में जन्मे हेमंत खंडेलवाल ने जेएच गवर्नमेंट कॉलेज, बैतूल से बीकॉम किया। बाद में उन्होंने एलएलबी भी की। संघ की पृष्ठभूमि से आनेवाले हेमंत खंडेलवाल की बीजेपी संगठन में खासी पकड़ है। वे बैतूल के जिलाध्यक्ष रहने के साथ ही पार्टी के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
- सांसद- बैतूल लोक सभा- 2007 से 2009 तक
(14वीं लोकसभा के उपचुनाव में निर्वाचित) - बीजेपी जिलाध्यक्ष बैतूल- 2010 से 2013 तक
- बैतूल विधायक- 2013 से 2018 तक
- एमपी बीजेपी कोषाध्यक्ष- 2014 से 2018 तक
- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अहम दायित्व- 2021
- यूपी विधानसभा चुनाव में 15 जिलों के समन्वय प्रभारी-2022
- बैतूल विधायक – 2023 से
- अध्यक्ष- कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट