scriptMP में मानसून बेकाबू, यहां अति भारी बारिश का अलर्ट, 25 जुलाई से और होगा घातक | heavy rain alert july 25 mp weather update bay of bengal | Patrika News
भोपाल

MP में मानसून बेकाबू, यहां अति भारी बारिश का अलर्ट, 25 जुलाई से और होगा घातक

mp weather update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर सिस्टम फिर से मप्र में मचाएगा बारिश का कहर। 25 जुलाई से तीव्र गति से होगी बारिश। मौसम विभाग ने आज इन 20 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट। (heavy rain alert)

भोपालJul 24, 2025 / 08:11 am

Akash Dewani

heavy rain alert july 25 mp weather update bay of bengal

heavy rain alert july 25 mp weather update bay of bengal
(फोटो सोर्स- Patrika.com)

mp weather update: तीन चार दिन के अल्पविराम के बाद प्रदेश में मानसूनी सिस्टम फिर एक्टिव होने लगे हैं और बारिश का दौर शुरु हो गया है। बुधवार को प्रदेश में 15 से अधिक स्थानों पर बारिश का दौर रहा, कहीं तेज तो कहीं हल्की और मध्यम बारिश की स्थिति रही। आगामी 24 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, इसके कारण 25 जुलाई से बारिश में और तीव्रता आ सकती है।

आज ये जिले रहेंगे अलर्ट पर

विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और उमरिया वज्रपात के साथ अति भारी बारिश की अनुमान है। (heavy rain alert)

इन जिलों में हलकी बारिश की संभावना

भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, गुना, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, इंदौर, देवास, धार, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में हल्की बारिश की संभावना है। (heavy rain alert)

और तेज होगी बारिश

फोरकॉस्ट इंचार्ज डॉ दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि मानसून के सिस्टम फिर सक्रिय होने लगे हैं, इसलिए बारिश की स्थिति बन रही है। इस समय दक्षिण पश्चिम राजस्थान में एक ऊपरी हवा का चकवात सक्रिय है। 24 घंटों के दौरान एक लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। इसका मूवमेंट अगर होता है तो बारिश की गतिविधियों में फिर तेजी आने की संभावना है। इसके कारण 25 जुलाई के बाद बारिश में तेजी आ सकती है। भोपाल में भी 26 के आसपास भारी बारिश की स्थिति बन सकती है। (mp weather)

छिंदवाड़ा में 2 इंच बारिश, गुना-नर्मदापुरम भी भीगा

बुधवार को प्रदेश के छिंदवाड़ा में 2 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई, इसी प्रकार गुना, नर्मदापुरम में भी पौने दो इंच तक बारिश हुई। भोपाल में भी बादल छाए रहे और शहर के कई हिस्सों में मध्यम और तेज बौछारें पड़ी, इस दौरान शाम तक 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। (mp weather)

Hindi News / Bhopal / MP में मानसून बेकाबू, यहां अति भारी बारिश का अलर्ट, 25 जुलाई से और होगा घातक

ट्रेंडिंग वीडियो