प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में दिनभर पानी बरसा। यहां 9 घंटों में 72 मिमी यानि करीब 3 इंच बारिश हुई। नरसिंहपुर में 2.6 इंच, सागर में 1.5 इंच, मंडला-दमोह में 1 इंच बारिश हुई। प्रदेश के आधे हिस्सों में शुक्रवार रात को भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
24 घंटे में 8 इंच या इससे ज्यादा बारिश होने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात सक्रिय है। मानसून द्रोणिका प्रदेश से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। ऐसे में मंडला, सिवनी और बालाघाट में बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यहां अगले 24 घंटे में 8 इंच या इससे ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है। इन जगहों पर बाढ़ की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। यह भी पढ़ें : सोनम का जीते जी हरिद्वार में करना होगा पिंडदान, भाई गोविंद रघुवंशी की बड़ी अग्निपरीक्षा अनूपपुर, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, शिवपुरी, गुना जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। यानि यहां अगले 24 घंटे में अति भारी बारिश का अनुमान है। इन जिलों में 8 इंच तक बरसात हो सकती है। इधर बैतूल, छतरपुर, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, दतिया, पन्ना, सिंगरौली, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम और पांढुर्णा जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट है।