scriptसाथ रहेंगे बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी, अफसरों की सुरक्षा के लिए सरकार का बड़ा कदम | Government provided gunmen security personnel for the safety of officers in MP | Patrika News
भोपाल

साथ रहेंगे बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी, अफसरों की सुरक्षा के लिए सरकार का बड़ा कदम

Gunmen security personnel for officers in MP – मध्यप्रदेश में कर्मचारियों, अधिकारियों की सुरक्षा के लिए सरकार ने बड़ा कदम कदम उठाया है।

भोपालMay 24, 2025 / 07:56 pm

deepak deewan

Government provided gunmen security personnel for the safety of officers in MP

Government provided gunmen security personnel for the safety of officers in MP

Gunmen security personnel for officers in MP – मध्यप्रदेश में कर्मचारियों, अधिकारियों की सुरक्षा के लिए सरकार ने बड़ा कदम कदम उठाया है। यहां अफसरों को बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं। प्रदेश के बिजली विभाग के लिए यह पहल की गई है। राज्यभर में बिजली बिल वसूली को लेकर सख्ती चल रही है जिसके कारण अधिकारियों, कर्मचारियों पर हमले तक हो रहे हैं। अधिकारियों, कर्मचारियों के मन में हिंसक वारदातों का डर है जिसे दूर करने के लिए सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं। प्रदेश के विदिशा जिले में इसकी शुरुआत कर दी गई है। बिजली इंजीनियरों, कर्मचारियों को सुरक्षाकर्मी देने से बकाया वसूली और कार्रवाई के मामले में तेजी आई है।
मध्यप्रदेश बिजली वितरण कंपनी ने सिरोंज में बिजली अधिकारियों, कर्मचारियों को बंदूरधारी सुरक्षाकर्मी दिए हैं। बिजली बिलों के बकाया राशि की वसूली के लिए या चोरी की बिजली जलाने पर कार्रवाई के दौरान ये बंदूकधारी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। बिजली अमला जहां भी जाएगा, बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी उनके साथ ही रहेंगे।
यह भी पढ़ें

देश की साढ़े 5 लाख मस्जिदों से जारी किया फतवा, इमाम का बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें

केरल में 8 दिन पहले पहुंच गया मानसून, जानिए अब एमपी में कब-कहां से होगी एंट्री

सिरोंज के दो सहायक अभियंताओं को सुरक्षाकर्मी दिए

बिजली अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सिरोंज के दो सहायक अभियंताओं को सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं। सिरोंज क्षेत्र के सहायक अभियंता सुशील सभेले को दो बंदूकधारी दिए गए हैं जबकि सहायक अभियंता ग्रामीण को भी एक बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी दिया गया है।
सिरोंज में बिजली बिल की बकाया राशि 7 करोड़ से पार जा चुकी है। बकाया वसूली के अधिकारी, कर्मचारी जाते हैं तो लोग इन्हें आतंकित करते हैं जिससे बिजली अमला वापस लौट आता था। अब ये स्थिति बदल गई है। बंदूकधारी सुर​क्षा​कर्मियों के खौफ से लोग दबाव डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। शनिवार को ही कालाबाजार में घरेलू कनेक्शन पर चल रहे अवैध कारखाना पर कार्रवाई की गई। सहायक अभियंताओं का कहना है कि सुरक्षाकर्मी मिलने के बाद बकायादारों और बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ खुलकर कार्रवाई की जा सकेगी। प्रदेशभर में सभी बिजली कंपनियों में अब यह कवायद की जा रही है।

Hindi News / Bhopal / साथ रहेंगे बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी, अफसरों की सुरक्षा के लिए सरकार का बड़ा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो